scriptक्लोन की अफवाहों के बीच नाइजीरिया के राष्ट्रपति की सफाई, कहा- मैं अभी जिंदा हूँ | I am alive, Says Nigerian President Muhammadu Buhari | Patrika News
अफ्रीका

क्लोन की अफवाहों के बीच नाइजीरिया के राष्ट्रपति की सफाई, कहा- मैं अभी जिंदा हूँ

हले मौत की अफवाह और उसके बाद क्लोन की खबरों के बाद नाइजीरिया के राष्ट्रपति सार्वजिनक रूप से कहना पड़ा कि ‘मैं जिंदा हूं’

नई दिल्लीDec 04, 2018 / 09:29 am

Siddharth Priyadarshi

Muhammadu Buhari

क्लोन की अफवाहों के बीच नाइजीरिया के राष्ट्रपति की सफाई, कहा- मैं अभी जिंदा हूँ

अबुजा। नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के सामने एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई है। कल्पना कीजिये अगर एक देश के राष्ट्राध्यक्ष को अपने जीवित होने का दावा करना पड़े तो उसे कैसा लग रहा होगा। नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी के साथ ऐसा ही कुछ हुआ।लोगों ने जो सवाल उनसे पूछा कि क्या वह असली बुहारी हैं या फिर उनके क्लोन। पहले मौत की अफवाह और उसके बाद क्लोन की खबरों के बाद नाइजीरिया के राष्ट्रपति सार्वजिनक रूप से कहना पड़ा कि ‘मैं जिंदा हूं’।

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग की बात सोचना पागलपन है: इमरान खान

‘अभी जिंदा हूं मैं’

नाइजीरिया के राष्ट्रपति पोलैंड दौरे पर गए थे, वहां लोगों ने उनसे पूछ डाला कि क्या वह असली मुहम्मदु बुहारी हैं या उनके क्लोन। उनसे सवाल पूछे गए कि उनकी तो मौत हो गई थी फिर वह जिंदा कैसे हो गए। बता दें कि बीते कई दिनों से इस बात की अफवाह नाइजीरिया में जोर पकड़ने लगी है कि अफ्रीका के सबसे सक्षम देश के नेता दरअसल बुहारी की मौत हो गई और उनकी जगह पर बैठा उनका बहरुपिया सत्ता पर काबिज हो गया है। बुहारी ने इन अफवाहों को अज्ञानता और अधार्मिक बताया है। पोलैंड में लोगों के सवालों का जवाब देते हुए नीजीरिया के राष्ट्रपति ने कहा कि ‘मैं अभी जिंदा हूं’।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पूरा नहीं किया वादा तो सड़कों पर उतर आए लोग

अफवाह उड़ाने वालों को लगाई लताड़

अफवाहों के जोर पकड़ने के बाद मुहम्मदु बुहारी ने न सिर्फ इस अफवाह का खंडन किया है बल्कि ट्वीट कर अफवाह फैलाने वालों को जमकर लताड़ा है।उन्होंने ट्वीट किया कि, ‘पोलैंड में नाइजीरियाई नागरिकों के साथ मेरी बैठक में एक सवाल मेरे पास आया है कि मैं क्लोन हूं या नहीं। लोगों ने पूछा कि मैं जिंदा हूं कि मर गया हूं। मेरे लिए लोगों की अज्ञानता भरी अफवाह आश्चर्यजनक नहीं है। पिछले साल जब मैं स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर था तो कई लोगों ने मान लिया कि मेरी मौत हो गई। बुहारी ने आगे कहा कि, ‘मैं ही असली हूं, मैं आपको भरोसा दिलाता हूं। मैं जल्द ही अपना 76वां जन्मदिन मनाउंगा और आगे और भी मजबूत हो जाउंगा।’

Home / world / Africa / क्लोन की अफवाहों के बीच नाइजीरिया के राष्ट्रपति की सफाई, कहा- मैं अभी जिंदा हूँ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो