scriptइस इलाके की 108 एम्बुलेंस हो गई बीमार | 108 ambulance in this area has become ill | Patrika News
अगार मालवा

इस इलाके की 108 एम्बुलेंस हो गई बीमार

मप्र शासन द्वारा मरीजों के लिए, इमरजेंसी सुविधा व तुरंत उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ के साथ चालक रहता है

अगार मालवाApr 22, 2019 / 12:53 am

Ashish Sikarwar

patrika

Ambulance

सोयतकलां. मप्र शासन द्वारा मरीजों के लिए, इमरजेंसी सुविधा व तुरंत उपचार के लिए 108 एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई गई थी जिसमें पैरामेडिकल स्टाफ के साथ चालक रहता है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के कारण यह जनकल्याणकारी योजना लापरवाही की भेंट चढ़ रही है। क्षेत्र में एक पुरानी 108 एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध करवाई गई गयी थी, जो करीब तीन लाख किलोमीटर तक चल चुकी है। वह एंबुलेंस महीने में 15 दिनों तक किसी ना किसी कारण से खराब रहती है एवं खड़ी रहती हैं। अब उसका रोड पर चल पाना संभव नहीं है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी छोटा-मोटा काम करवा कर उसको दौड़ाकर मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं।
क्षेत्रवासी 5 दिनों से सेवा से वंचित
रोज क्षेत्र में छोटी-मोटी दुर्घटना एवं अनहोनी के साथ महिला प्रसूति हेतु 108 एंबुलेंस की आवश्यकता पड़ती है लेकिन खुद एंबुलेंस वर्तमान समय में बीमार है। इसका झालावाड़ में इलाज चल रहा है। इसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना उठाना पड़ रहा है।
कभी-कभी बाहर से होती व्यवस्था
जब मरीज 108 एंबुलेंस के लिए भोपाल कॉल करते हैं तब उनकी रिक्वेस्ट पर विभाग द्वारा कभी-कभी आगर, नलखेड़ा व सुसनेर से 108 एंबुलेंस की व्यवस्था घंटों बाद की जाती है तब तक कई मरीज किराये के वाहनों से मरीजों को लेकर चिकित्सालय पहुंच जाते हैं। गरीब इंतजार करते रहते हैं।
108 एंबुलेंस खराब होती रहती है। कभी-कभी नलखेड़ा, सुसनेर व आगर से व्यवस्था की जाती है।
डॉ. अखिलेशकुमार बागी, उप स्वास्थ्य केंद्र सोयतकलां
108 एंबुलेंस अभी खराब है जो मंगलवार तक चालू हो जाएगी। रही बात नए वाहन की आवश्यकता हेतु भोपाल जानकारी भेज दी गई है। बहुत जल्द नया वाहन 108 एंबुलेंस सोयतकलां क्षेत्र को मिल जाएगा।
मयंक दुबे, १08 एंबुलेंस जिला अधिकारी, आगर
दहेज प्रताडना का मामला दर्ज
शुजालपुर. मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित गंदा नाला इलाका निवासी एक विवाहिता ने पति पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार गायत्री प्रजापति निवासी सीहोर ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका विवाह 5 वर्ष पूर्व मानसिंह प्रजापति के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही पति द्वारा दहेज के लिए प्रताडि़त किया जा रहा है। पिछले दिनों मारपीट की। पुलिस ने आरोपी मानसिंह पिता प्रेमसिंह के विरुद्ध दहेज प्रताडऩा व मारपीट का प्रकरण दर्ज किया गया है।

Home / Agar Malwa / इस इलाके की 108 एम्बुलेंस हो गई बीमार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो