scriptइस शहर के २ लाख मतदाता आज चुनेंगे अपना नेता | 2 lakh voters of this city will choose their leader today | Patrika News
अगार मालवा

इस शहर के २ लाख मतदाता आज चुनेंगे अपना नेता

राजगढ़ संसदीय सीट के लिए रविवार को मतदान होगा। राजगढ़ सीट में आने वाली सुसनेर विधानसभा के २.१९ लाख मतदाता ३०७ मतदान केंद्रों पर

अगार मालवाMay 12, 2019 / 12:44 am

Ashish Sikarwar

patrika

राजगढ़ संसदीय सीट के लिए रविवार को मतदान होगा। राजगढ़ सीट में आने वाली सुसनेर विधानसभा के २.१९ लाख मतदाता ३०७ मतदान केंद्रों पर

सुसनेर. राजगढ़ संसदीय सीट के लिए रविवार को मतदान होगा। राजगढ़ सीट में आने वाली सुसनेर विधानसभा के २.१९ लाख मतदाता ३०७ मतदान केंद्रों पर अपनी सरकार चुनेंगे। इसमें 113724 पुरुष व 105373 महिला मतदाता शामिल हैं। 2423 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाता भी हैं। दलों को शनिवार सुबह आगर के शासकीय नेहरू कॉलेज से मतदान सामग्री दी गई। सामग्री लेने के बाद दल शाम को अपनी-अपनी जगह पहुंच गए। इस बार राजगढ़ संसदीय सीट पर 11 प्रत्याक्षियों मैदान में हैं।
रविवार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सभी केंद्रों पर सबसे पहले माकपोल होगा। इसके बाद सुबह 7 बजे मशीनों को मतदान के लिए तैयार किया जाएगा।
वोटर आइडी नहीं तो 11 पहचान-पत्र में से एक ले जाएं
वोटर पर्ची के साथ इस बार वोटर आइडी या अन्य 11 पहचान पत्र जिसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, मनरेगा जॉबकार्ड, आधार कार्ड किसी एक को जरूर ले जाएं।
पर्ची नहीं होने पर डाल सकते हैं वोट
ऐसे वोटर जिन्हें बीएलओ ने मतदान पर्ची नहीं दी। वे भी वोट कर सकते हैं। उन्हें केंद्र पर पीठासीन अधिकारी से मिलना होगा। वह एक रजिस्टर में हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान लेगा। इसके बाद उस व्यक्ति की पहचान देखकर वोट करने देगा।
अगर कोई दूसरा वोट डाल जो तो यह करे
यदि कोई व्यक्ति आपकी जगह मतदान करके चला जाए तो भी वोट कर सकते हैं। इसे निविदत्त मत कहा जाता है। पीठासीन अधिकारी से आपको संपर्क करना होगा उसे पहचान-पत्र, वोटर पर्ची बताकर निविदत्त वोट कर सकते हैं।
यह पहली बार होगा
ईवीएम और वीवीपैट : इस बार के चुनाव में पहली बार वीवीपैट का इस्तेमाल होगा। सभी बूथों पर वीवीपैट इवीएम के साथ होगी। वीपीपैट पर मतदाता को एक पर्ची 7 सेकंड तक दिखेगी जिससे वह जान सकेगा उसका वोट सही उम्मीदवार को गया है या नहीं।
जीपीएस से होगी सुरक्षा : 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार सभी केंद्रों पर इवीएम का इस्तेमाल शुरू हुआ था। इसकी सुरक्षा जीपीएस से होगी। इस तकनीक से इवीएम लूट जैसे घटनाएं रुकेंगी। चुनाव के बाद मशीनो को स्ट्रांग रूम तक ले जाने में मशीनों की लोकेशन की मॉनीटरिंग जीपीएस की मदद से निर्वाचन अधिकारी के द्वारा लगातार की जाएगी।
अतिसंवेदनशील केंद्रों की कंट्रोल रूम से निगरानी
सुसनेर विधानसभा के लिए बनाए गए 42 अतिसंवेदनशील केंद्रों निगरानी के लिए सुसनेर एसडीएम ऑफिस से निगरानी होगी। 29 पर सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। साथ ही 13 केंद्रों वेबकास्टिंग की व्यवस्था है। जिलास्तर पर भी मॉनीटरिग टीम मौजूद रहेगी। केंद्रों पर वीडियो कैमरे से लाइव प्रसारण निर्वाचन आयोग के अधिकारी देख सकेंगे। 15 पिंक बूथ बनाए हैं। यहां सभी कर्मचारी महिलाएं रहेंगी। इसके अलावा 6 आदर्श केंद्र भी बनाए हैं।
इनकी किस्तम का होगा फैसला
मोना सुस्तानी कांग्रेस
रोडमल नागर भाजपा
मुकेश दांगी शिवसेना
जगदीश परमार समता पार्टी
सुशील प्रसाद भारतीय अमृत पार्टी
पर्वत सिंह अंबेडकर राइट पार्टी
संजय गुप्ता सपाक्स
दिव्येंद्र दुबे निर्दलीय
संतोष राव निर्दलीय
मोहसीन खान निर्दलीय
इमाउद्दीन खान निर्दलीय
फैक्ट फाइल
राजगढ़ संसदीय सीट के कुल मतदाता 1681353
पुरुष 874258 व महिला 807064, थर्ड जेंडर 31
सुसनेर सीट में मतदाता 219097
पुरुष 113724, महिला 105373, थर्ड जेंडर 6
मतदान केंद्र 2231
सुसनेर में केंद्र 307
अतिसंवेदनशील केंद्र 360
सुसनेर में 42
कुल कर्मचारी 9490
सुसनेर में 1500
एसजे१२४९ मतदान केंद्र १४० (माध्यमिक विद्यालय सुसनेर) में शनिवार शाम ६ बजे मतदान की तैयारी कर दल।

Home / Agar Malwa / इस शहर के २ लाख मतदाता आज चुनेंगे अपना नेता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो