scriptइसी के बनने से ५० गांव को मिलेगा फायदा | 50 villages will get benefit from this | Patrika News
अगार मालवा

इसी के बनने से ५० गांव को मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत महूड़ी दरवाजा क्षेत्र में कंठाल नदी पर सवा दो करोड़ की लागत से 120 मीटर लंबे बनाए जा रहे

अगार मालवाSep 22, 2018 / 01:17 am

Lalit Saxena

patrika

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत महूड़ी दरवाजा क्षेत्र में कंठाल नदी पर सवा दो करोड़ की लागत से 120 मीटर लंबे बनाए जा रहे

सुसनेर. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत महूड़ी दरवाजा क्षेत्र में कंठाल नदी पर सवा दो करोड़ की लागत से 120 मीटर लंबे बनाए जा रहे पुल का कार्य एक बार पुन: शुरू किया गया है। निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार दीपावली तक पुल का लाभ क्षेत्रवासियों को मिलने लगेगा।
पुल पर जो स्लैब बनाया गया है उसकी गुणवत्ता की जांच के लिए दो जगहों पर मटेरियल को खोदा जाकर भी देखा गया। पुल का कार्य काफी हद तक पूरा हो चुका है। दोनों छोर पर एप्रोच रोड और बनना बाकी है, किंतु ऊपर से निकल रही बिजली लाइन और एप्रोच रोड निर्माण के लिए अतिक्रमण बाधा बना हुआ था। समस्या का हल होने के बाद ठेकेदार ने कार्य शुरू किया गया है।
ठेकेदार के इंजीनियर पवनसिंह के अनुसार अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है। दोनों तरफ रेलिंग भी बनाई गई है। अब दोनों और एप्रोच रोड बनाया जाना है जो डामरीकृत होगा। एप्रोच रोड बनाने का कार्य शुरू किया जा चुका है। जो दीपावली तक पूरा हो जाएगा। इससे करीब ५० गांव के लोगों को सीधा लाभ होगा।
सारंगपुर. दिगंबर जैन समाज के चल रहे पर्युषण के दौरान शुक्रवार को मंदिरजी में ऋषि मंडल विधान की पूजा की गई। शांतिधारा की प्रथम व द्वितीय बोली तिलोकचंद जैन परिवार ने ली।
पं. महेश जैन, सीके जैन, दिलीप जैन, गितेश जैन, संजय डैडी, अजय जैन, शैलेंद्र जैन, रघु जैन, निर्मल जैन, दीपेश जैन, स्मित जैन, संतोषकुमार जैन मौजूद थे।
महावीर अतिशय क्षेत्र, बड़ा मंदिर में अष्ट प्रातिहार्य, समोशरण की झांकी भी लगाई। बच्चे अवनि, आदी, अजीत, अवि, धुर्वी, अनंत, अनमोल ने भाग लिया। झांकी का निर्माण अर्पिता जैन, बिंदिया जैन, संजय जैन, सौरभ जैन के निर्देशन हमें हुआ।
बड़ौद. शालेय क्रीड़ा स्पर्धा अंतर्गत संभागस्तरीय हुपक्वान्डो स्पर्धा पिपलियामंडी मंदसौर में हुई। सिद्धार्थ कॉन्वेंट के पांच खिलाडिय़ों ने भाग लिया। मो. मुशाहिद, शाहिन खान, तंजीम खान, रोहित नील एवं यश पुष्पद ने भाग लिया। खेल शिक्षक राहुलसिंह के मार्गदर्शन में तीन खिलाडिय़ों ने प्रथम व दो ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर भोपाल में होने वाली राज्यस्तरीय स्पर्धा में स्थान सुनिश्चित कर स्कूल का नाम गौरवान्वित किया। प्राचार्य रामचंद्र महेल्का एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों को शुभकामना दी है। जानकारी स्कूल संचालक आनंद बौद्ध ने दी।

Home / Agar Malwa / इसी के बनने से ५० गांव को मिलेगा फायदा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो