scriptमासूमों के लिए किया 511 यूनिट रक्तदान | 511 Unit Blood Donation for Innocents | Patrika News
अगार मालवा

मासूमों के लिए किया 511 यूनिट रक्तदान

जयअंबे ग्रुप के तत्वावधान में बुधवार को नपा टाउन हॉल में थैलीसिमिया से पीडि़त मासूमों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

अगार मालवाAug 02, 2018 / 01:00 am

Lalit Saxena

patrika

जयअंबे ग्रुप के तत्वावधान में बुधवार को नपा टाउन हॉल में थैलीसिमिया से पीडि़त मासूमों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया

आगर-मालवा. जयअंबे ग्रुप के तत्वावधान में बुधवार को नपा टाउन हॉल में थैलीसिमिया से पीडि़त मासूमों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 511 यूनिट रक्तदान लोगों ने किया। सुबह 11 बजे आरंभ हुआ शिविर शाम 5 बजे तक चला।
स्व. अशोकबाबू जायसवाल की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी मनोजकुमार सिंह, नपाध्यक्ष शकुंतला जायसवाल, मंडी अध्यक्ष बाबूलाल यादव, बड़ौद जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरोसिंह, रेडक्रॉस चेयरमैन अभयकुमार जैन, लायंस क्लब उपाध्यक्ष अशोक राजपूत, बार एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव भटनागर, शहर काजी वसीउद्दीन के आतिथ्य में हुआ। सुबह 11 बजे से हुए शिविर में 511 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। 15 महिलाओं ने भी हिस्सा लिया।
कई बार रक्तदान करने वालों को किया सम्मानित
अतिथियों ने मंच से ऐसे रक्तदाताओं का सम्मान किया जिन्होंने 25 से लेकर 50 बार से अधिक रक्तदान किया। सर्वाधिक शिवसहाय सक्सेना 70, श्याम शर्मा 43, सतीश शास्त्री 28, मुकेश पाटीदार 27, हेमंत सोनी 25, अशोक राजपूत 33, अशोक परिहार 32 बार रक्तदान कर चुके है। संचालन एलएन शर्मा सरोज ने किया। स्वागत भाषण आयोजक पिंटू जायसवाल ने प्रस्तुत किया। अधीक्षक भू-अभिलेख राजेश सरवटे ने 58वीं बार रक्तदान किया। जिला खेल अधिकारी शक्ति राउत, नायब तहसीलदार ओशिन विक्टर ने भी रक्तदान किया। ड्ड
कई डॉक्टरों की टीम थी मौजूद
आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज उज्जैन के 25 डॉक्टरों की टीम, जिला चिकित्सालय शाजापुर एवं उज्जैन जिला चिकित्सालय के 10 डॉक्टर भी मौजूद थे। उज्जैन से आए थेलीसीमिया वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष एवं संरक्षक सहित पूरी समिति का स्वागत किया गया। एकत्रित रक्त मासूम बच्चों को नि:शुल्क दिया जाएगा।
4 को होगा स्व-रोजगार एवं हितग्राही सम्मेलन
आगर-मालवा. 4 अगस्त को जिला मुख्यालय पर पुरानी कृषि उपज मंडी में सुबह 10 बजे से हितग्राही सम्मेलन व स्व-रोजगार सम्मेलन होगा। आयोजन को लेकर बुधवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत सीइओ अंजली जोसेफ ने सभी संबंधित विभागों की योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए तैयारियां समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
सीइओ ने सभी विभागों की अलग-अलग समीक्षा करते हुए लक्ष्यों को समयसीमा में पूर्ण करने तथा लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के निर्देश दिए। स्व-रोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देश दिए सभी बैंकों से समन्वय स्थापित कर लक्ष्य पूर्ण कराएं। लाभान्वितों की सूची उपलब्ध कराएं एवं कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शनी लगाएं। अतिरिक्त सीइओ आपीएस पंवार, जितेंद्रसिंह सेंगर सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।ं

Home / Agar Malwa / मासूमों के लिए किया 511 यूनिट रक्तदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो