scriptयहां दिखाया ऐसा दम कि निकला बाकी का दम | It's been shown here that the rest of the rest | Patrika News
अगार मालवा

यहां दिखाया ऐसा दम कि निकला बाकी का दम

कोई धरा पर रंगोली सजाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रहा था, तो कोई भाषण के माध्यम से देश के गौरवशाली इतिहास का गुणगान कर रहा था।

अगार मालवाSep 19, 2018 / 01:03 am

Lalit Saxena

patrika

कोई धरा पर रंगोली सजाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रहा था, तो कोई भाषण के माध्यम से देश के गौरवशाली इतिहास का गुणगान कर रहा था।

सुसनेर. कोई धरा पर रंगोली सजाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दे रहा था, तो कोई भाषण के माध्यम से देश के गौरवशाली इतिहास का गुणगान कर रहा था। तो कई वाद-विवाद के जरिए अपने अंदर छिपी प्रतिभा निखारने की कोशिश करे थे।
यह नजारे देखने को मिले नगर के शासकीय स्वामी विवेकानंद कॉलेज में। अवसर था युवा उत्सव के तहत आयोजित की जा रही जिलास्तरीय स्पर्धाओं का। स्थानीय छात्रो में खुशी का माहौल इसलिए था क्योंकि पहली बार जिलास्तर का कोई कार्यक्रम सुसनेर कॉलेज में आयोजित हो रहा था। पूरे आयोजन के दौरान छात्रों की चहल-पहल कॉलेज में बनी रही।
मंगलवार को हुई जिलास्तरीय स्पर्धा में आगर व शाजापुर जिलों के सभी शासकीय व अशाकीय कॉलेजों के 74 छात्रों ने में भाग लिया। निर्णायक की भूमिका में आगर नेहरू कॉलेज की प्राचार्य डॉ. पूर्णिमा गौड़, सुसनेर प्राचार्य डॉ. गिरीशचंद्र गुप्ता व सोयत प्राचार्य रंजू गुप्ता मौजूद थे। सभी प्रतियोगिताएं युवा उत्सव प्रभारी डॉ. डीसी दामके के मागदर्शन में हुईं। शाजापुर और आगर दोनों जिलों के अंतर्गत संचालित सभी कॉलेजों के 74 छात्रों ने रंगोली, वाद-विवाद, प्रश्नमंच, क्लो मॉडलिंग, स्पाट पेंटिंग भाषण, कोलाज व अन्य स्पर्धा हुई।
छात्राओं ने रंगोली के जरिए बेटी पढ़ाओ व बेटी बचाओ का संदेश दिया। प्रथम आने वालों का संभागस्तरीय स्पर्धा के लिए चयन होगा। संचालन अतिथि विद्वान दिनेश माली ने किया।
आगर-मालवा. प्रति मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर अजय गुप्ता के 35 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्या एवं शिकायत से अवगत कराया। गोंदलमऊ के ग्रामीणों ने शासकीय हाईस्कूल गोंदलमऊ में शिक्षकों की कमी से अवगत कराते हुए शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की। इसी प्रकार जनसुनवाई में आर्थिक सहायता दिलवाने, शासकीय गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण समयसीमा में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसडीएम महेन्द्रसिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्ििात थे।
दर्जनों महिलाएं पहुंचीं कलेक्टर के पास
फसल बीमा राशि का निरंतर लाभ न मिलने के कारण परेशान नलखेड़ा के ग्राम गोंदलमउ की दर्जनों महिलाएं कलेक्टर के समक्ष जा पहुंची। महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि प्रत्येक किसान से प्रीमियम तो ली जाती है लेकिन बीमा नही दिया जाता है। पिछले २ वर्षो से हमारे गांव में ऐसा ही हो रहा है। महिलाओं के साथगांव के पुरूष भी उपस्थित थे।

Home / Agar Malwa / यहां दिखाया ऐसा दम कि निकला बाकी का दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो