scriptवाहनों में ‘गृह एवं परिवहन मंत्रालय’ के साथ ‘राज’, ‘बॉस’ का जलवा देख ‘सत्यमेव जयते’ जपती रही पुलिस | Jabalpur traffic police action | Patrika News
अगार मालवा

वाहनों में ‘गृह एवं परिवहन मंत्रालय’ के साथ ‘राज’, ‘बॉस’ का जलवा देख ‘सत्यमेव जयते’ जपती रही पुलिस

ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई : कई वाहनों के चालान काटे, कुछ को दी हिदायत, बस जब्त

अगार मालवाMar 21, 2019 / 06:05 pm

santosh singh

कार पर लिखा लिया बॉस

कार को लिखा लिया बॉस

जबलपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर ट्रैफिक पुलिस की ओर से की जा रही वाहनों की चैकिंग में बुधवार को हैरान कर देने वाले नजारे दिखे। गृह एवं परिवहन मंत्रालय के साथ ‘राज’ और ‘बॉस’ का जलवा देख पुलिस सत्यमेव जयते जपती रही। ट्रैफिक पुलिस ने सभी को रोक कर चालान बनाया। लोगों को नशे में वाहन चलाना भी भारी पड़ा। त्योहार के लिए खरीदी करने निकले थे, लेकिन पैसा जुर्माना भरने में खर्च हो गया। बुधवार को पूरे शहर में यह नजारा आम था। ट्रैफिक एएसपी अमृत मीणा ने बताया, मालवीय चौक पर चैकिंग के दौरान कार के नम्बर एमपी 20 डब्ल्यूए-8056 को बॉस स्टाइल में लिखवाया गया था। पुलिस ने रोका तो चालक बगलें झांकने लगा। इस हिदायत के साथ चालान कटवाना पड़ा कि वह तुरंत नम्बर प्लेट बदलवा लेगा। पुलिस ने इसी दौरान बाइक एमपी 20 एनके-2181 को रोका गया। इसमें आखिरी के चार अंकों को हिन्दी में ‘राज’ स्टाइल में लिखा गया था। एक अन्य बाइक (यूपी 60 एन 3708) वाली नम्बर प्लेट पर लाल अक्षरों में गृह और परिवहन मंत्रालय लिखा हुआ था। इसके बाद बारी आई सत्यमेव जयते की। बाइक एमपी 20 एमएफ 9263 की नम्बर प्लेट पर अजीब डिजाइन में चित्र बनाए गए थे। बैक लाइट पर सत्यमेव जयते लिखा हुआ था। शराब पीकर चला रहा था बस डीएसपी मयंक सिंह ने जबलपुर-मंडला के बीच संचालित बस (एमपी 18 पी-0931) को त्रिपुरी चौक के पास रोका। बस अजीजी ट्रैवल्स की है। बस चालक गोराबाजार निवासी अजय दाहिया नशे में धुत मिला। डीएसपी ने सूबेदार मनीष प्यासी की मदद से ब्रेथ एनालाइजर से चेक किया तो इसकी पुष्टि हुई। डीएसपी ने बस जब्त कर धारा 185 मोटर वीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया। दीनदयाल चौक पर भी शराब पीकर वाहन चलाने वालों की चैकिंग की गई। इनकी नहीं हो रही जांच- -धुआं उड़ाने वाले वाहनों की – ट्रिपल सवारी वालों की – नकाब पहनकर तेज रफ्तार में वाहन चलाने वालों की – बिना नम्बर वाले वाहनों की – टीन एज में वाहन चलाने वालों की – तेज आवाज वाले साइलेंसर लगे दुपहिया वाहनों की
नशे में चला रहा था बस
IMAGE CREDIT: Patrika
बाइक पर लिखवा लिया सत्यमेव जयते
IMAGE CREDIT: Patrika
बाइक पर लिखवा लिया राज स्टाइल में नंबर
IMAGE CREDIT: Patrika
बाइक पर लिखवा लिया गृह एवं परिवहन मंत्रालय
IMAGE CREDIT: Patrika

Home / Agar Malwa / वाहनों में ‘गृह एवं परिवहन मंत्रालय’ के साथ ‘राज’, ‘बॉस’ का जलवा देख ‘सत्यमेव जयते’ जपती रही पुलिस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो