scriptएजेंसी ने दिए घट्टिया डस्टबिन, विरोध पर रोक वितरण | The agency gave the stainless dustbin the protest on the protest | Patrika News
अगार मालवा

एजेंसी ने दिए घट्टिया डस्टबिन, विरोध पर रोक वितरण

स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुसनेर नगर को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।

अगार मालवाJan 13, 2018 / 09:16 am

Lalit Saxena

patrika

government,clean,India,Central,mission,

सुसनेर. साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण शुरू होने वाला है। इसके तहत घर-घर से कचरा केंद्र सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के तहत सुसनेर नगर को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है।एकत्र करने के लिए आनलाइन टेंडर के माध्यम से डस्टिबन मंगवाए थे। इनका वितरण शुक्रवार से हुआ, लेकिन गुणवत्ताविहीन होने के कारण पार्षदों की आपत्ति होने के कारण वितरण रोक दिया गया।


स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष डॉ. बीएस वर्मा ने बताया कि केंद्र की महती योजना में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार व गुणवत्ताविहीन कार्य नगर परिशद सहन नहीं करेगी। जो डस्टबिन बांटे जा रहे थे वह संस्कार एजेंसी विपिन लड्ढा द्वारा दिए गए थे। ये गुणवत्ताविहीन व टूटे फूटे थे। इस पर पार्षदों ने आपत्ति ली तो वितरण रोक दिया। बता दें विश्रामगृह चौराहे पर वितरण कार्यक्रम रखा गया था। यहां विधायक मुरलीधर पाटीदार, पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, नप उपाध्यक्ष अभय जैन, भाजपा नेता डॉ. गजेंद्रसिंह चंद्रावत थे। यहीं मौजूद पार्षदों ने देखा डस्टबिन घट्टिया व हल्के हैं। इस पर इनका वितरण नहीं करने की मांग की गई। लिखित आवेदन सीएमओ ओपी नागर को दिया, जिस पर उन्होंने वितरण पर रोक लगा दी।

 

ये गुणवत्ताविहीन व टूटे फूटे थे। इस पर पार्षदों ने आपत्ति ली तो वितरण रोक दिया। बता दें विश्रामगृह चौराहे पर वितरण कार्यक्रम रखा गया था। यहां विधायक मुरलीधर पाटीदार, पूर्व विधायक बद्रीलाल सोनी, मंडल अध्यक्ष महेश शर्मा, नप उपाध्यक्ष अभय जैन, भाजपा नेता डॉ. गजेंद्रसिंह चंद्रावत थे। यहीं मौजूद पार्षदों ने देखा डस्टबिन घट्टिया व हल्के हैं। इस पर इनका वितरण नहीं करने की मांग की गई। लिखित आवेदन सीएमओ ओपी नागर को दिया, जिस पर उन्होंने वितरण पर रोक लगा दी।


इन्होंने दिया आवेदन
स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष डॉ. बीएस वर्मा, सादिक लाला, जाबिर भाई, मोहनलाल कानूडिय़ा, अंशुल जैन, ओमप्रकाश भेनिया, इस्माईल मंसूरी ने डस्टबिन वितरण पर रोक लगाने की मंाग की।
पार्षदों व अन्य जनप्रतिनिधियों ने डस्टबिन जो संस्कार एजेंसी विपिन लड्ढा से क्रय किए हैं। उन्हें नगर में वितरण नहीं कराने की मांग की है। परिषद की बैठक कर निर्णय लिया जाएगा।
ओपी नागर, सीएमओ
पार्षदों की आपत्ति पर विचार किया जाएगा। अभी वितरण नहीं कया जा रहा है।
जयकुंवर चंद्रावत, नप अध्यक्ष

Home / Agar Malwa / एजेंसी ने दिए घट्टिया डस्टबिन, विरोध पर रोक वितरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो