scriptइमाम हुसैन की याद में मनाने वाले इस पर्व का आज होगा समापन | The celebration of the celebration of Imam Hussein will be concluded t | Patrika News
अगार मालवा

इमाम हुसैन की याद में मनाने वाले इस पर्व का आज होगा समापन

मोहर्रम के चांद दिखने से आरंभ हुआ हजरत इमामे हसन, हुसैन की शहादत का दस दिनी मोहर्रम का समापन शनिवार को किया जाएगा।

अगार मालवाSep 22, 2018 / 12:55 am

Lalit Saxena

patrika

मोहर्रम के चांद दिखने से आरंभ हुआ हजरत इमामे हसन, हुसैन की शहादत का दस दिनी मोहर्रम का समापन शनिवार को किया जाएगा।

आगर-मालवा. मोहर्रम के चांद दिखने से आरंभ हुआ हजरत इमामे हसन, हुसैन की शहादत का दस दिनी मोहर्रम का समापन शनिवार को किया जाएगा। परसुखेड़ी जलाशय में बनाए गए कर्बला पर ताजिये ठंडे किए जाएंगे। इस दस दिवसीय मोहर्रम के दौरान इबादत एवं दुआओं का दौर सतत् जारी रहा समाजजनों द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए।
मोहर्रम के चलते कई स्थानों पर दुलदुल और ताजिये सजाए गए। उज्जैन दरवाजा बाहर आकर्षण रूप लिए बुर्राक बीबी ने जियारीनो का मन मोह लिया। लक्ष्मणपुरा, पटेलवाड़ी, मेवातीपुरा, बड़े साहब, अफ्जल बाबा, बाले मियां का मोहर्रमी जुलूस निकाला गया। वहीं खिरनी तकिया, छोटा तकिया, मुल्तानीपुरा, तीतर कॉलोनी, एकता नगर आदि स्थानों से ताजियों के जुलूस निकले। वहीं हाटपुरा, सरकार बाड़ा, बड़े मुच्छे, पटेलवाड़ी, छोटा तकिया, घाटी नीचे एवं लक्ष्मणपुरा, उज्जैन दरवाजा बाहर छबिले सजाकर हलवा, गुलाब जामुन एवं शरबत वितरण किया गया। मोहर्रम के जुलूस में देर रात तक जियारत करने वाले जायरिनो की भीड़ लगी रही।
कानड़. नगर में मोहरम भाईचारे व शांति के साथ मना। शुक्रवार को ताजिये निकले। खिरनी तकिया, जामा मस्जिद, ओलिया मस्जिद, मलों का ताजिया से मोहर्रम नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पीपल चौक पर आपस में मिले। मुस्लिम समाजजन अखाड़ा खेलते चल रहे थे। पीपल चौक पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दुर्गाप्रसाद पालीवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष राजमल सोनी, राणा रंजीतसिह, ओमप्रकाश पालीवाल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र पालीवाल, राजेंद्रसिंह कोलूखेड़ी, दिलीपसिंह बिजापारी, सैयद नासिर हुसैन, पप्पू बिजापारी, रमेशचंद सूर्यवंशी, गौरीशंकर सूर्यवंशी, सत्यनारायण मालवीय ने शहरकाजी सरफराज अली, लतीफ गौरी, राजा मियां, अनवर खान, सिद्दिक भाई, सोनू खान का सरोफा बांधकर स्वागत किया। बजरंग मोहल्ले में प्रवीण बैरागी, मुरली, आनंद परमार, मनीष माली, यश बैरागी ने ठंडे पानी की स्टॉल लगाई। ५ क्विंटल केले बांटे। रामादल अखाड़े के उस्ताद पवन माली के नेतृत्व में मुस्लिम समाज के प्रमुखों का स्वागत किया।
सुसनेर. मोहर्रम पर्व अंतर्गत शुक्रवार को मुस्लिम समाजजनों ने ताजियों का जुलूस निकाला। नगर के मुख्य मार्गों से निकले ताजिये के जुलूस में अनेकों समाजजन शामिल हुए। चल समारोह नगर के इतवारिया बाजार से शुरू हुआ। नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हुए शाम को इतवारिया बाजार पहुंचा। यहां चल समारोह का समापन किया।

Home / Agar Malwa / इमाम हुसैन की याद में मनाने वाले इस पर्व का आज होगा समापन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो