scriptश्रमिकों के लिए सरकार : जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के साथ भी | The state government thinks about every class | Patrika News
अगार मालवा

श्रमिकों के लिए सरकार : जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के साथ भी

हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन

अगार मालवाJun 14, 2018 / 02:15 pm

Lalit Saxena

patrika

हितलाभ वितरण कार्यक्रम का आयोजन

आगर-मालवा. मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजनांतर्गत असंगठित श्रमिकों को हितलाभ वितरण कार्यक्रम बुधवार को नवीन कृषि उपज मंडी में जिला पंचायत अध्यक्ष कलाबाई गुहाटिया के मुख्य आतिथ्य में हुआ। अनुग्रह सहायता योजनांतर्गत पंजीकृत असंगठित श्रमिक की मौत होने पर वारिस अनुग्रह सहायता प्रदाय की गई। कुशलबाई पांचारूंडी को 4 लाख 5 हजार रुपए, गुलाबबाई सामगीमाना, मोहनलाल निपानिया बैजनाथ, शांतिबाई पिपलोनकलां, सुशीलाबाई बिजनाखेड़ी को 2-2 लाख रुपए तथा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत पाचुबाई पचेटी, रेशमबाई चांदनगांव को 20-20 हजार की राशि के चेक अतिथियों ने दिए। मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा (प्रसूति सहायता) योजनांतर्गत 10 हितग्राही लाभान्वित हुए। इन्हें 72 हजार रुपए का हितलाभ का वितरण किया। उज्ज्वला योजनांतर्गत 5 हितग्राहियों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन तथा लाडली लक्ष्मी योजनांतर्गत 5 हितग्राहियों को राष्ट्रीय बचत पत्र का वितरण किया। एक दिव्यांग को ट्रायसिकल का वितरण भी किया। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंचों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। हरदा जिले में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया। संचालन एलएन श्रीमाल ने किया। आभार जनपद सीइओ गोविंद राजावत ने माना। कलेक्टर अजय गुप्ता, जिला पंचायत सीइओ राजेश शुक्ल, एसडीएम महेंद्रसिंह कवचे, जनपद अध्यक्ष देवीसिंह, तूफानसिंह आदि मौजूद थे।
नलखेड़ा. भाजपा सरकार ने प्रदेश में सर्वाधिक विकास कार्य किए हैं। प्रदेश को पिछड़े राज्य से अलग कर देश का अग्रणी राज्य बनाया है। भाजपा सरकार हर वर्ग को साथ लेकर चल रही है। यह बात विधायक मुरलीधर पाटीदार ने जनपद पंचायत द्वारा मंडी में आयोजित कार्यक्रम में कही। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक लोढ़ा ने भी संबोधित किया। सीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। मजदूर सुरक्षा योजना में ६ लोगों को चेक दिए। उज्जवला में 5 हितग्राहियों को कनेक्शन बांटे। लाडली लक्ष्मी में 10 महिलाओं को प्रमाण-पत्र दिए। नगर परिषद ने असंगठित मजदूर सुरक्षा में 400000 रुपए का चेक रशीद पिता मतीन खां को दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने 22 महिलाओं को प्रसूति सहायता के चेक दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप सकलेचा, मंडल अध्यक्ष नाथूलाल परमार, जनपद अध्यक्ष ईश्वरसिंह दरबार, एलएसएस अध्यक्ष मुकेश लोढा, नप अध्यक्ष प्रेम राठौर, मंडी अध्यक्ष शिवनारायण भिलाला, जिला पंचायत सदस्य राजाराम गुर्जर, मनोहर धाकड़, करणसिंह कांवल, राधेश्याम पाटीदार, लच्छू शर्मा मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो