scriptनहीं हुई जनसुनवाई तो ग्रामीणों ने अपनाया यह रास्ता | This way the villagers adopted the public hearing | Patrika News
अगार मालवा

नहीं हुई जनसुनवाई तो ग्रामीणों ने अपनाया यह रास्ता

प्रति मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर अजय गुप्ता के 35 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्या एवं शिकायत से अवगत कराया।

अगार मालवाSep 19, 2018 / 01:17 am

Lalit Saxena

patrika

प्रति मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर अजय गुप्ता के 35 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्या एवं शिकायत से अवगत कराया।

आगर-मालवा. प्रति मंगलवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई में कलेक्टर अजय गुप्ता के 35 आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्या एवं शिकायत से अवगत कराया। गोंदलमऊ के ग्रामीणों ने शासकीय हाईस्कूल गोंदलमऊ में शिक्षकों की कमी से अवगत कराते हुए शिक्षकों की नियुक्ति करने की मांग की। इसी प्रकार जनसुनवाई में आर्थिक सहायता दिलवाने, शासकीय गोचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के निराकरण समयसीमा में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर एसडीएम महेन्द्रसिंह कवचे, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्ििात थे।
दर्जनों महिलाएं पहुंचीं कलेक्टर के पास
फसल बीमा राशि का निरंतर लाभ न मिलने के कारण परेशान नलखेड़ा के ग्राम गोंदलमउ की दर्जनों महिलाएं कलेक्टर के समक्ष जा पहुंची। महिलाओं ने कलेक्टर को बताया कि प्रत्येक किसान से प्रीमियम तो ली जाती है लेकिन बीमा नही दिया जाता है। पिछले २ वर्षो से हमारे गांव में ऐसा ही हो रहा है। महिलाओं के साथगांव के पुरूष भी उपस्थित थे।
शाजापुर. जनसुनवाई में आए निपानिया इंदौर के श्यामलाल पिता कृपाराम ने बच्चे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता के लिए आवेदन दिया था एवं शास्त्री मार्ग महूपुरा के हरीश कुशवाह पिता रामसिंह कुशवाह ने स्वयं के इलाज के लिए आवेदन दिया। दोनों आवेदन पर कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने दोनों हितग्राहियों को 5-5 हजार रुपए के चेक रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से प्रदान किए।
मंगलवार को जनसुनवाई में 70 आवेदन आए। जनसुनवाई कलेक्टर श्रीकांत बनोठ ने की। जोगखेड़ी तहसील कालापीपल के मानसिंह व कृष्णपाल ने सोयाबीन की मुआवजा राशि प्रदान करने, देहरीपाल के तेजसिंह व बेरछी के संतोष ने बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने, सामगीमाना की शांताबाई ने वृद्धावस्था पेंशन की राशि बढ़ाने, खरदौनकलां के हुसैन खां ने आवासीय भू-खंड का पट्टा प्रदान करने, पिपलिया नगर के मुकेश ने प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करने, शाजापुर की सिद्धिबाई ने विधवा पेंशन को खाते में जमा कराने, मक्सी की शबनम बी ने पति की मृत्यु होने पर बैंक से बीमा राशि दिलाने, पिपल्यानगर के देवसिंह पिता बटनलाल ने रास्ता खुलवाने अन्य आवेदन आए।
एसडीएम यूएस मरावी, अतिरिक्त सीईओ एचएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर पुरुषोत्तम कुमार, जिला संयोजक जनजातीय विकास एवं अनुसूचित जाति विकास नीशा मेहरा एवं जिला महिला सशक्तीकरण अधिकारी नीलम चौहान मौजूद थे। इस दौरान बड़ी संख्या में आम पहुंचे।

Home / Agar Malwa / नहीं हुई जनसुनवाई तो ग्रामीणों ने अपनाया यह रास्ता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो