scriptआठ माह खुली इस मंदिर की पेटी से निकला खजाना | Treasure out of the temple of this temple open for eight months | Patrika News
अगार मालवा

आठ माह खुली इस मंदिर की पेटी से निकला खजाना

मप्र-राज सीमा के संगम पर अतिप्राचिन प्रसिद्ध श्री पिपल्याखेड़ा हनुमान बालाजी मंदिर की शुक्रवार को धार्मिक समिति की दानपेटी खोली गई।

अगार मालवाJun 16, 2019 / 12:47 am

Ashish Sikarwar

patrika

मप्र-राज सीमा के संगम पर अतिप्राचिन प्रसिद्ध श्री पिपल्याखेड़ा हनुमान बालाजी मंदिर की शुक्रवार को धार्मिक समिति की दानपेटी खोली गई।

डोंगरगांव. मप्र-राज सीमा के संगम पर अतिप्राचिन प्रसिद्ध श्री पिपल्याखेड़ा हनुमान बालाजी मंदिर की शुक्रवार को धार्मिक समिति सचिव टप्पा सोयतकलां नायब तहसीलदार कमलसिंह सोलंकी की मौजूदगी में ८ माह के अंतराल के पश्चात मंदिर की दानपेटी खोली गई। गिनती सुबह 9 बजे शुरू हुई जो शाम 6 बजे तक चली। 10 लाख 2 हजार 580 रुपए निकले। गिनती के लिए बैंक, राजस्व विभाग एवं समिति सदस्य सहित 50 लोग लगे थे। पिपल्याखेड़ा गांव के पटेल बापूलाला दांगी, पूर्व सरपंच कमल पालीवाल, पुजारी रामचंद्र भील ठाकुर, गिरदावर, पटवारी लालसिंह कटारा, अनिल धाकड़, दिनेश राठौर, मनीष कारपेंटर, कमलेश शर्मा, भेरूलाल भिलाला सहित मप्र बैंक शाखा प्रबंधक सोयतकलां रजनीश सक्सेना व सहप्रबंधक मयंक शर्मा, सहायक प्रबंधक शैलेंद्रकुमार मीणा सहित स्टाफ मौजूद था।
शुजालपुर. अरनियाकलां. मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत जनपद पंचायत कालापीपल के ग्राम अरनियाकलां में 78 जोड़ों का विवाह हुआ। इसमें 77 जोड़ों का विवाह विधि विधान से पंडित मुकेश तिवारी ने करवाया तो एक मुस्लिम जोड़े का निकाह मौलवी ने करवाया।
अरनियाकलां बाजार में शनिवार को आयोजित सम्मेलन में 5 हजार से अधिक लोगों ने नवयुगलों को आशीर्वाद दिया। आयोजन में लोक निर्माण विभाग महिला बाल विकास विभाग, अव. बड़ोदिया टीआइ पृथ्वीसिंह खलाटे, तिलावद चौकी प्रभारी केसी सिर्वी सहित कांग्रेस नेता व सामाजिक संस्थाओं ने बखूबी दायित्व का निर्वाहन करते हुए व्यवस्था को बनाए रखा।
आशीर्वाद देने पहुंचे जनप्रतिनिधि
सम्मेलन स्थल पर कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, जनपद अध्यक्ष ममता गामी, जनपद उपाध्यक्ष सरिता पवार, रमेश मालवीय, वरुण गांधी, सरपंच दुर्गाप्रसाद सोनानिया, प्रहलादचंद्र शर्मा, कालूराम वर्मा, रामप्रसाद सोनानिया, डॉ. मुकेश सोनानिया, अशोक नेहरू, गजेंद्र शर्मा, धीरज सोनी, देवकरण जावरिया, संतोष हवलदार, अशोक सिसौदिया, जनपद सीइओ विनोदकुमार चौहान आदि मौजूद थे।
विधायक चौधरी ने जोड़ों को बधाई देत हुए कहा पहले भी बेटियों की शादी होती थी जिसमें से 12 हजार रुपए नकद देते थे और चांदी के आभूषण व बर्तन देते थे लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोच के अनुसार बेटियों के खाते में 48 हजार रुपए डाले जाएंगे, जिसमें से बेटियां आवश्यकतानुसार सामान खरीद सके। चौधरी ने कांग्रेस सरकार ने वृद्धों की पेंशन 300 से बढ़ाकर 600 कर दी है। मुख्यमंत्री ने अपने वचन निभाते हुए किसानों के ऋण माफि किए। सभी वधू को बहन व मुख्यमंत्री की बेटियां बताते हुए किसी भी तरह की तकलीफ न देने की बात कही। सभी वर-वधुओं को विवाह पूर्ण होते ही विधायक चौधरी ने विवाह प्रमाण-पत्र वितरित किए। आभार सचिव संघ जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह पवार ने माना। विधायक चौधरी ने सभी 78 जोड़ों को उपहार स्वरूप एक-एक घड़ी व पांच-पांच बर्तन भेंट किए।

Home / Agar Malwa / आठ माह खुली इस मंदिर की पेटी से निकला खजाना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो