scriptऐसा क्या हुआ जो लोगों ने किया पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का विरोध | What happened that people protested against the Independence Day of P | Patrika News
अगार मालवा

ऐसा क्या हुआ जो लोगों ने किया पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का विरोध

जय भारत मंच जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को पाकिस्तान की गतिविधियों को लेकर विरोध प्रकट करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।

अगार मालवाAug 15, 2018 / 01:12 am

Lalit Saxena

patrika

जय भारत मंच जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को पाकिस्तान की गतिविधियों को लेकर विरोध प्रकट करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।

आगर-मालवा. जय भारत मंच जिला इकाई के तत्वावधान में मंगलवार को पाकिस्तान की गतिविधियों को लेकर विरोध प्रकट करते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया। कार्यकर्ताओं ने यहां संबोधित करते हुए कहा कि अखंड भारत की स्मृति के संदर्भ में पुन: भारत अपनी अखंडता को प्राप्त करे।
आज ही के दिन पाकिस्तान भारत का अलग हिस्सा बनकर अस्तित्व में आया था। हमारा संगठन इस घटना की निंदा करता है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर, महामंत्री मनोहर चौहान, मोहनसिंह गुनलावदा, वंदना शर्मा, ओम मालवीय, विजय सागर, गौरव जैन, आयुष तिवारी, अंकित सिंह तोमर आदि उपस्थितथे।
शहर में धूमधाम से निकाली तिरंगा यात्रा
जारी पल-प्रतिपल कार्यक्रम अनुसार मुख्य अतिथि आगमन सुबह 8.58 बजे होगा। 9 बजे ध्वजारोहण व राष्ट्रगान का गान तथा 9.03 बजे मप्र गान होगा। 9.10 बजे तक परेड का निरीक्षण, 9.20 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, 9.35 बजे परेड की सलामी एवं मार्चपास्ट होगा। सुबह 10 बजे तक पीटी एवं सांस्कृतिक, 11 बजे तक पुर स्कार वितरण एवं समापन होगा। इसके बाद 11.30 बजे अतिथि मध्याह्न भोजन के लिए प्रस्थान करेंगे।
देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहिदों की याद में मंगलवार को एनएसयूआई द्वारा एक तिरंगा यात्रा छावनी गांधी उपवन से निकाली गई । यह शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विजय स्तंभ पहुंची जहां इस यात्रा का समापन किया गया। इस अवसर पर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े सहित हजारो कार्यकर्ता इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए।
मंगलवार को मदनखेड़ा में शहीद सम्मान कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम शहीद लांसनायक जगदीशसिंह राठौर की प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने वाले स्कूल में हुआ। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। शहीद की पत्नी नंदकुंवर राठौर, पिता बनेसिंह राठौर, माता कमलाकुंवर राठौर सहित भाई, पुत्र को शॉल-श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया। विधायक गोपाल परमार, कलेक्टर अजय गुप्ता, एसपी मनोजकुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर मनीष जैन, कल्याणी पांडे सहित अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

Home / Agar Malwa / ऐसा क्या हुआ जो लोगों ने किया पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का विरोध

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो