प्रतापगढ़

खल की आड़ में ले जाते 21 क्विंटल 73 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद

नाकाबन्दी के दौरान ट्रेलर में पशुओं के खाने की खल की आड़ में 21 क्विंटल 73 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त ट्रेलर जब्त कर 1 आरोपित को गिरफ्तार किया।

प्रतापगढ़May 21, 2017 / 07:25 pm

rajesh dixit

ek

प्रतापगढ़. जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत पुलिस थाना रठांजना की टीम ने लगातार दूसरे दिन रविवार को एनडीपीएसएक्ट में कार्रवाई करते हुए नाकाबन्दी के दौरान ट्रेलर में पशुओं के खाने की खल की आड़ में 21 क्विंटल 73 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त ट्रेलर जब्त कर 1 आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रठांजना थानाधिकारी भगवान लाल मय पुलिस बल ने भुवासिया में नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान एक ट्रेलर को रूकवाया तथा चैक किया। चैंकिग के दौरान ट्रेलर चालक ने अपना नाम रामाकिशन पुत्र बन्नाराम विश्नोई उम्र 32 वर्ष निवासी सावरीज थाना फलौदी जिला जोधपुर होना बताया। ट्रेलर चालक की बातचीत और गतिविधियां संदिग्ध लगने पर पुलिस ने ट्रेलर को गहनता से चैक किया गया। चैकिंग के दौरान ट्रेलर में पशुओं के खाने की खल के 195 कट्टे पाए गए। जिनके नीचे अलग से प्लास्टिक के 8 9 कट्टों में डोडाचूरा भरा हुआ मिला। जिसका वजन करने पर कुल 21 क्विंटल 73 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद हुआ। इस पर आरोपित को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त ट्रेलर व खल के 195 कट्टो को जब्त किया गया। आरोपित से डोडाचूरा के विक्रेताओं के बारे में पूछताछ की जा रही हैं। पुलिस टीम में हैड कानिस्टेबल गोविन्दसिहं, कानिस्टेबल महेन्द्रराम, मनोज कुमार, नरेश कुमार, बाबरूलाल, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, और तारांचद शामिल थे।
एक किलो अवैध अफीम बरामद, एक गिरफ्तार
नाकाबन्दी के दौरान पुलिस ने एक जने से एक किलोग्राम अवैध अफीम भी बरामद की। पुलिस को सरहद रतनीयाखेडी फंटे से एक व्यक्ति पैदल आता नजर आया। पुलिस जाब्ते को देखकर वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर घेरा देकर उस व्यक्ति को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम जसवन्त कुमार पुत्र रतनलाल उम्र 29 साल निवासी पानमोडी थाना रठांजना जिला प्रतापगढ का होना बताया। उससे भागने का कारण पूछा तो वह मौन रहा। पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक नीले कलर की प्लास्टिक की थैली में से एक किलो अवैध अफीम बरामद की गई। आरोपित के एनडीपीएस एक्ट में थाना रठांजना पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई है।


Hindi News / Pratapgarh / खल की आड़ में ले जाते 21 क्विंटल 73 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.