scriptदिल्ली, इलाहाबाद में हार के बाद आगरा में एबीवीपी ने बचाई लाज | abvp won dbrau student union election 2017 in agra | Patrika News

दिल्ली, इलाहाबाद में हार के बाद आगरा में एबीवीपी ने बचाई लाज

locationआगराPublished: Oct 16, 2017 06:30:03 pm

आगरा में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी का कब्जा

abvp agra

abvp agra

आगरा। छात्र संघ चुनाव के डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के परिणाम आ गए हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू और उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में मिली बुरी तरह शिकस्त के बाद आगरा के डॉ.भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत हासिल करने के बाद लाज बचाने में कामयाबी हासिल की है। आगरा में सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ था। लेकिन, मतदान के दौरान एनएसयूआई और एबीवीपी के छात्रों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद काउंटिंग की प्रक्रिया में बहुत सुरक्षा और सावधानी बरती गईं। छात्र संघ के चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद अन्य दलों ने गड़बड़ी के आरोप लगाए। रीकाउंटिंग की मांग की गई। लेकिन बाद में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी को विजयी घोषित किया गया।
इस बार एक हजार का आंकड़ा पार 12 पदों के लिए मतदान
चुनाव प्रक्रिया में इस बार 12 पदों के लिए मतदान हुआ था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें नवदीप यादव (सपा छात्र सभा, एमए), अभिषेक कुमार मिश्रा ( अभाविप, बीई, आइईटी), सतीश सिकरवार (एनएसयूआइ पीजीडीएचटीएम, आइटीएचएम) वरुण चौधरी (निर्दलीय एमएसडब्ल्यू, आइएसएस)। वहीं उपाध्यक्ष के चार पदों पर अरुण भास्कर(एनएसयूआइ बीई) कृतिका सोलंकी (अभाविप एमए समाजशास्त्र, आईएसएस) विनय प्रकाश (सपा छात्र सभा, एमएचआरएम)
श्याम किशोर सिंह(निर्दलीय, एसएससी) थे। इस बार 2370 छात्र मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना था। लेकिन, इस बार भी एक हजार के करीब छात्र छात्राओं ने मतदान किया।
विश्वविद्यालय परिसर छात्र संघ चुनाव 2017-18 के निर्वाचित प्रतिनिधि
अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अभिषेक कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष पर कृतिका सोलंकी, महासचिव चंद्रजीत, संयुक्त सचिव कुनाल दिवाकर, पुस्तकालय सचिव चंचल पांडेय, कला संकाय प्रतिनिध उमाकांत, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि अरुण कुमार, अभियांत्रिकी संकाय प्रतिनिधि विशाल कुमार, प्रबंधन संकाय प्रतिनिधि कंचन यादव, ललितकला संकाय प्रतिनिधि रविकांत, जैव विज्ञान संकाय प्रतिनिधि प्रमोद यादव, गृह विज्ञान संकाय प्रतिनिधि का पद रिक्त है।

ट्रेंडिंग वीडियो