scriptAgra Delhi Highway Accident आगरा-मथुरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, पांच लोग जिन्दा जले | Accident on Agra Mathura highway five people burnt alive agra hindi news | Patrika News
आगरा

Agra Delhi Highway Accident आगरा-मथुरा हाईवे पर दर्दनाक हादसा, पांच लोग जिन्दा जले

Agra Delhi Highway Accident आगरा-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार देर रात में दर्दनाक हादसा हो गया। पेट्रोल से भरा टैंकर सड़क किनारे खड़ी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गया।

आगराJul 28, 2017 / 11:35 am

अभिषेक सक्सेना

Accident

Accident

आगरा। Agra Delhi Highway Accident आगरा-मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार की रात में दर्दनाक हादसा हो गया। पेट्रोल से भरा टैंकर सड़क किनारे खड़ी श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से भिड़ गया। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोग जिन्दा जल गए। ड्राइवर मौके से फरार हो गया, लेकिन क्लीनर केबिन में फंसकर मौत के मुंह में चला गया। छह लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादस के कारण हाईवे करीब डेढ़ घंटा जाम रहा।
 
टक्कर के बाद टैंकर में लगी आग
एटा जनपद के अवागढ़ क्षेत्र के गांव निगोह, खटौटा, नगला केसरी, सिकरारी, नगला धारू, टिकाथर और नगला रूपी के 40 लोग गोवर्धन परिक्रमा के लिए दो ट्रैक्टर ट्रॉली से चले थे। एक ट्रैक्टर ट्रॉली में 55 तो दूसरी में 60 लोग सवार थे। इनमें 30 बच्चे और 16 महिलाएं थीं। रात में खाना खाने के लिए Agra Delhi Highway स्थित वैष्णवी ढाबे के सामने एक ट्रैक्टर ट्रॉली रुकी। इस दौरान आगरा की ओर से आ रहे पेट्रोल टैंकर ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि टैंकर का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर में आग लग गई। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन टैंकर में विस्फोट की आशंका थी, इस कारण दूर से तमाशा देखती रही।
 
ग्रामीणों ने की मदद
Agra Delhi Highway हादसा होते ही ग्रामीण आ गए। उन्होंने टैंकर के केबिन से क्लीनर को बाहर निकाला। ट्रॉली और टैंकर के बीच भी लोग फंसे हुए थे। घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया। ट्रॉली में सवार चार लोगों की मौत हो गई। थाना सिकंदरा पुलिस ने बताया कि मरने वालों में बहादुर, चिक्का, भूप सिंह, विवेक और अमर हैं। दमकल की गाड़ी घटना के 45 मिनट बाद पहुंची।
 
Video:

घायलों की सूची
कस्तूरी, जशोदा, नत्थू सिंह, दीपक, भीकम सिंह निवासी नगला थारू अवागढ़, एटा, टिंकू, राहुल, शिवानी, नेत्रपाल, विजय, गुड्डी, विष्णु, लवकुश, रामदास, शिवम, छोटे सिंह निवासी सिकरारी, अवागढ़, एटा बलवीर सिंह, श्रीनाथ, शिवदेवी, आशीष, रामनरेश निवासी नगला केसरी, अवागढ़, एटा कमला देवी निवासी चावली, बरहन, आगरा शिवराम निवासी शंकरगढ़, अवागढ़ मछला निवासी खठौटा, अवागढ़ सेवानंद निवासी नगला रूंधी,अवागढ़ प्रेमा देवी निवासी बुढ़ाना, ताजगंज, आगरा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो