scriptलोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त, इतने हजार शस्त्रों के लाइसेंस कैंसिल | 535 licensed weapons seized in Uttar Pradesh during Lok Sabha elections, arms licenses cancelled | Patrika News
मैनपुरी

लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त, इतने हजार शस्त्रों के लाइसेंस कैंसिल

16 मार्च से 30 अप्रैल तक पुलिस विभाग द्वारा आपराधिक व्यक्तियों के 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए। 4,694 लाइसेंसी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर जमा कराए गए।

मैनपुरीMay 01, 2024 / 07:15 pm

Vikash Singh

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 30 अप्रैल को पुलिस विभाग द्वारा आपराधिक व्यक्तियों के 2 लाइसेंसी शस्त्र का लाइसेंस निरस्त कर जमा कराया गया। सीआरपीसी के तहत निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए 25,514 लोगों को पाबंद किया गया। साथ ही 167 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 127 कारतूस बरामद कर सीज किए गए।

22 लाख लोगों को किया गया पाबंद

उन्होंने बताया कि सघन जांच के लिए 438 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट तथा 1,827 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं। इसी प्रकार शांति भंग की आशंका में 26,27,735 लोगों को पाबंद किए जाने के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिनमें से 22,36,435 लोगों को पाबंद किया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग द्वारा 8,317 बिना लाइसेंसी शस्त्र, 8,384 कारतूस, 2900.32 किलोग्राम विस्फोटक व 455 बम बरामद कर सीज किए गए। पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाले 3,559 केंद्रों पर रेड डाली गई और 157 केंद्रों को सीज किया गया।

Home / Mainpuri / लोकसभा चुनाव के बीच उत्तर प्रदेश में 535 लाइसेंसी शस्त्र जब्त, इतने हजार शस्त्रों के लाइसेंस कैंसिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो