
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की मां और सिंधिया राजपरिवार की राजमाता माधवी राजे सिंधिया (madhavi raje scindia) के निधन से ग्वालियर सहित पूरे मध्यप्रदेश में शोक की लहर है। दिल्ली AIIMS में राजमाता के निधन के बाद दिल्ली में ही राजमाता की पार्थिव देह ज्योतिरादित्य सिंधिया के निवास पर अंतिम दर्शन करने के लिए रखी गई है। जहां तमाम दिग्गज नेता और हस्तियां उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच रही हैं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया (Priyadarshni Raje Scindia) मां की पार्थिव देह को देख इमोशनल हो गए।
राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन के बाद दिल्ली में सिंधिया निवास पर उनके अंतिम दर्शन के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के साथ मां की पार्थिव देह के पास खड़े नजर आ रहे हैं और मां के जाने का गम उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है। तो वहीं प्रियदर्शनी राजे सिंधिया की आंखों से आंसू छलक रहे हैं।
यह भी पढ़ें- तस्वीर देखते ही पसंद आ गईं थी माधवी, बारात के लिए 'ग्वालियर' से 'दिल्ली' चली थी स्पेशल ट्रेन
गुरुवार को राजमाता माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर में किया जाएगा। सुबह 10.45 पर राजमाता की पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेगी और फिर एयरपोर्ट से 11.45 पर रानी महल लाई जाएगी। रानीमहल में ही राजमाता की पार्थिव देह 12.30 से 2.30 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी और फिर 2.30-3.00 बजे तक अंतिम यात्रा की तैयारी होगी और 3.30 बजे अंतिम यात्रा छत्री परिसर के लिए बायरोड निकलेगी।
Updated on:
15 May 2024 07:48 pm
Published on:
15 May 2024 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
