प्रतिमा विसर्जन के दौरान पांच युवक नदी में डूबे, युवकों के शव मिले
आगराPublished: Oct 16, 2021 04:28:07 pm
पोस्टमार्टम के बाद देर शाम गांव में पांचों युवकों के शव पहुंच गए तो गांव में चीख-पुकार मच गई।
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के रहने वाले पांच लोगों की राजस्थान के घौतपुर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पूरे गांव में मातम फैल गया है। गोताखोरों ने तलाशी अभियान चलाया तो चार युवकों के शव मिल गए, जबकि एक का शव काफी तलाशे जाने के बाद मिला। आगरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुनिराज ने बताया कि पीड़ित भवनपुरा गांव के निवासी थे। पीड़ितों के शव नदी से बरामद कर लिए गए हैं।