scriptताज महोत्सव 2020 में इस बार देखें आगरा ग्रीन फेस्टिवल | Agra Green Festival to be held on 22, 23 February under Taj Mahotsav | Patrika News
आगरा

ताज महोत्सव 2020 में इस बार देखें आगरा ग्रीन फेस्टिवल

संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में ताज महोत्सव के तहत 22 व 23 फरवरी को आयोजित किया जाएगा आगरा ग्रीन फेस्टिवल

आगराJan 11, 2020 / 06:27 pm

धीरेंद्र यादव

img-20200111-wa0079.jpg
आगरा। दृढ़ इरादों के साथ कुछ वादे। बड़े अंजाम तक पहुंचने की एक छोटी सी पहल, जिसमें बच्चों से लेकर युवा, महिलाएं और बुजुर्ग हर कोई उत्साह के साथ शामिल हुआ। मौका था ताज महोत्सव के तहत 22 व 23 फरवरी को आयोजित होने जा रहे आगरा ग्रीन फेस्टिवल (एजीएफ) के शुभारम्भ का। संजय प्लेस स्थित कॉसमॉस मॉल में एजीएफ के पोस्टर विमोचन के साथ टेरेरियम वर्कशॉप व इनडोर व आउट डोर प्लांट शो का भी आयोजन किया गया। साथ ही केमिकल व प्लास्टिक फ्री जीवन शैली, जीरो वेस्ट होम, हेल्दी एंड केमिकल फ्री भोजन, सस्टेनेबल फैशन और पेड़ पौधों के साथ प्रदूषण रहित स्वस्थ जीवन में सहयोगी बनने के लिए सभी ने कंकल्प भी लिया।
ये भी पढ़ें – छात्रों पर पुलिस ने जमकर बरसाईं लाठियां, ABVP और NSUI के प्रदर्शन के दौरान बवाल, मच गई भगदड़

इन्होंने किया शुभारंभ
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. वरुण सरकार, डॉ. आरएस पारीक व डॉ. रंजना बंसल ने गमेश वंदना के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ. रंजना बंसल ने कहा कि सुबह की चाय से लेकर रात के डिनर तक कोई ऐसा समय नहीं जब हम प्रदूषण फैलाने वाली वस्तुओं का प्रयोग नहीं करते। हमें केमिकल और प्लास्टिक के बढ़ते प्रयोग से बचना होगा। अन्यथा हम ऐसी भयावह स्थिति में पहुंच जाएंगे जहां से वापस आना मुश्किल होगा। डॉ. आरएस पारीक ने कहा कि हमने प्रकृति को बहुत नुकसान पहुंचाया है। जंगल खत्म होने से जंगली जानवर खत्म हो गए, जो ईको सिस्टम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे। प्रकृति भूकम्प, बाढ़ आदि के माध्यम से बदला ले रही है। डॉ. वरुण सरकार ने कार्यक्रम की लिए शुभकामनाएं देते हुए प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरुक किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, मुकुल पाठ्या, मीनाक्षी किशोर, नूतन बजाज, ऋतु बजाज, पूनम सचदेवा, रेनू भगत, डेजी गुजराल आदि उपस्थित थीं।

Home / Agra / ताज महोत्सव 2020 में इस बार देखें आगरा ग्रीन फेस्टिवल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो