scriptBakrid पर Tajmahal देखने वाले होंगे भाग्यशाली, ये होगा लाभ | Bakrid 2019 on12 august eid ul azha free entry in tajmahal latest news | Patrika News
आगरा

Bakrid पर Tajmahal देखने वाले होंगे भाग्यशाली, ये होगा लाभ

-बकरीद पर ताजमहल में तीन घंटे निःशुल्क प्रवेश-नमाजियों के साथ देश-विदेश के पर्यटक भी जा सकेंगे -सभी टिकटघर बंद रहेंगे, आदेश जारी किया गया

आगराAug 06, 2019 / 06:19 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। ईद उल अजहा (Eid al Adha) यानी बकरीद (Bakreed Festival) 12 अगस्त, 2019 को है। बकरीद के दिन आगरा (Agra) आने वाले पर्यटक भाग्यशाली होंगे। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने बकरीद पर ताजमहल (Tajmahal) में निःशुल्क प्रवेश का आदेश जारी किया है।

ये भी पढ़ें – पति अन्य लोगों से संबंध बनाने का बनाता है दबाव, विरोध पर करता है मारपीट, विवाहिता ने लगाई न्याय की गुहार

Bakrid
तीन घंटे मिलेगा प्रवेश
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण आगरा मंडल के अधीक्षण पुरात्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने एक आदेश में कहा है कि बकरीद पर ताजमहल में निःशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। समय है प्रातः 7 से 10 बजे तक। इस दौरान सभी टिकटघर बंद रहेंगे। बकरीद पर ताजमहल में विशेष नमाज अदा की जाती है। नमाजियों के लिए खास इंतजाम किया गया है। बता दें हर ईद पर ताजमहल में निःशुल्क प्रवेश दिया जाता है। सोमवार को कैलाश मेला के चलते सिकंदरा स्मारक में निःशुल्क प्रवेश दिया गया था।

ये भी पढ़ें – गृहमंत्री के संबोधन पर राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष बोले, अब PoK को भी मुक्त कराया जाए…

tajmahal
क्या है टिकट
ताजमहल में भारतीय पर्यटकों के लिए 50 रुपये, विदेशी पर्यटकों के लिए 1100 रुपये, सार्क और बिम्सटेक देशों के लिए 540 रुपये का टिकट है। 15 साल के बच्चों का टिकट लेने की जरूरत नहीं है। उन्हें निःशुल्क प्रवेश मिलता है। ताजमहल का मुख्य गुंबद देखने के लिए 200 रुपये का टिकट अलग से लगता है।

ये भी पढ़ें – भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बोले, जम्मू व कश्मीर से धारा 370 हटाना श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि, देखें वीडियो

tajmahal entry
नमाजी आपत्तिजनक वस्तु लेकर न आएं
इस बीच ताजमहल मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर सैयद इब्राहीम हुसैन जैदी ने कहा है कि ताजमहल में बकरीद की नमाज के लिए पुरातत्व विभाग उचित व्यवस्थाएं कर ले। नमाजियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने नमाजियों से आग्रह किया है कि ताजमहल में कोई आपत्तिजनक वस्तु लेकर न आएं। सुरक्षा कर्मचारियों को हर तरह का सहयोग करें।

Home / Agra / Bakrid पर Tajmahal देखने वाले होंगे भाग्यशाली, ये होगा लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो