scriptसूरत अग्निकांड के बाद इन कोचिंग सेंटर पर हुई बड़ी कार्रवाई, अन्य की लिस्ट भी हुई तैयार | Big action aginst Five Coaching Centers in agra up news | Patrika News
आगरा

सूरत अग्निकांड के बाद इन कोचिंग सेंटर पर हुई बड़ी कार्रवाई, अन्य की लिस्ट भी हुई तैयार

सूरत की कोचिंग में हुये भीषण अग्निकांड के बाद आगरा में बड़ी कार्रवाई हुई है।

आगराJun 01, 2019 / 05:36 pm

धीरेंद्र यादव

Coaching Centers

Coaching Centers

आगरा। सूरत की कोचिंग में हुये भीषण अग्निकांड के बाद आगरा में बड़ी कार्रवाई हुई है। शनिवार को प्रशासन की टीम ने कई कोचिंग सेंटर पर सील लगा दी। इसके साथ ही 22 मैरिज होम को भी चिन्हित किया गया है। प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद कोचिंग संचालकों और मैरिज होम संचालकों के होश उड़े हुये हैं।
ये भी पढ़ें – बुरा सपना नहीं, ये हकीकत देख मां के पैरों तले खिसक गई जमीन, 17 वर्षीय पुत्री कमरे में…, नजारा था कुछ ऐसा…

इसलिये हुई ये कार्रवाई
सूरत में कोचिंग सेंटर में जो अग्निकांड हुआ, उससे सबक लेते हुये प्रशासन ने शहर के आवासीय भवनों में संचालित कोचिंग सेंटरों को चिन्हित किया। पहले इन्हें नोटिस दिया गया, नोटिस का जवाब नि मलने पर शनिवार को प्रशासन की दो टीमों ने कार्रवाई करते हुये पहले दिन थाना न्यू आगरा क्षेत्र में पांच कोचिंग सेंटरों को सील किया।
ये भी पढ़ें – ताजमहल के 20 किलोमीटर के दायरे में बनेगा एयर सेंसिटिव जोन, Action Plan Of Agra की हुई लांचिंग

मानकों को हो रही थी अनदेखी
इन कोचिंग सेंटर में मानकों की अनदेखी की जा रही थी। इन कोचिंग सेंटर में ने तो फायर सेफ्टी थी और नाहीं अन्य व्यवस्थायें मिली। कई कोचिंग सेंटर इमारतों की दूसरी या तीसरी मंजिल पर हैं। आपात स्थिति में बाहर निकलने का दूसरा रास्ता भी नहीं है। आगरा विकास प्राधिकरण के कार्यवाहक सचिव केपी सिंह ने बताया कि जो बरात घर और कोचिंग सेंटर मानकों को नजर अंदाज कर चल रहे हैं। उनको सील किया जा रहा है। इस कार्रवाई के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।

Home / Agra / सूरत अग्निकांड के बाद इन कोचिंग सेंटर पर हुई बड़ी कार्रवाई, अन्य की लिस्ट भी हुई तैयार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो