scriptब्लड कैंसर बेहद घातक बीमारी लेकिन मौत का सर्टिफिकेट नहीं | Blood cancer cab be treated health camp in rainbow hospital agra | Patrika News
आगरा

ब्लड कैंसर बेहद घातक बीमारी लेकिन मौत का सर्टिफिकेट नहीं

रेनबो हॉस्पिटल में लगाए गए निःशुल्क हिमेटोलॉजी शिविर में देखे मरीज, ब्लड कैंसर (Blood Cancer) को लेकर लोगो को किया गया जागरूक

आगराMar 25, 2019 / 02:30 pm

अमित शर्मा

blood cancer

blood cancer

आगरा। ब्लड कैंसर (Blood Cancer) यानि बेहद तेज और घातक बीमारी, लेकिन यह मौत का सर्टिफिकेट नहीं है। इस पर विजय हासिल की जा सकती है। मरीज फिर से स्वस्थ जिंदगी जी सकता है। यह कहना है राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल नई दिल्ली के हीमेटोलॉजी एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट विभाग के अध्यक्ष डा. दिनेश भूरानी का। रेनबो हॉस्पिटल एवं राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में रेनबो हॉस्पिटल में निःशुल्क हिमेटोलॉजी शिविर लगाया गया। शिविर में डॉ. भूरानी के साथ ही राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल के ही डॉ. पंकज गोयल ने मरीजों को सेवाएं प्रदान कीं। दोनों चिकित्सकों ने 100 से अधिक मरीज देखे। इसमें एनीमिया, थैलीसीमिया, ब्लड डिस्क्रिसिस, ब्लड कैंसर के मरीजों की जांचें एवं परामर्श प्रदान किया।
blood cancer
ये डिग्री लेने वाले देश के प्रथम चिकित्सक
डा. दिनेश भूरानी राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली के रक्त संबंधी रोगों, रक्त कैंसर एवं बोन मैरो विभाग के सुपरस्पेशलिस्ट हैं। डॉ. भूरानी देश के प्रथम चिकित्सक हैं, जिन्होंने हिमैटोओंकोलॉजी में डीएम की डिग्री प्राप्त की। उनके द्वारा अब तक 600 ऑपरेशन किए जा चुके हैं। डॉ. पंकज गोयल राजीव गांधी कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली में मेडिकल ओंकोलॉजी कंसल्टेंट हैं। रीसेंट एंडवांसेज इन ब्रेस्ट कैंसर और लंग कैंसर में उनकी विशेष रुचि है।
क्या है हिमैटोलॉजी
रक्त संबंधी बीमारियों के कारण, पूर्वानुमान, उपचार और रोकथाम के अध्ययन से संबंधी चिकित्सकीय प्रक्रिया को हिमैटोलॉजी कहा जाता है। इसमें बीमारियों का इलाज करना शामिल है, जो रक्त कोशिकाओं, हीमोग्लोबिन, रक्त प्रोटीन, अस्थि मज्जा, प्लेटलेट, रक्त वाहिकाओं, प्लीहा और जमावट तंत्र पर प्रभाव डालती हैं। ऐसी बीमारियों में हीमोफीलिया, रक्त के थक्के, अन्य रक्तस्त्राव विकार और रक्त कैंसर, ल्यूकोमिया, माइलोमा और लिम्फोमा शामिल हो सकते हैं।

Home / Agra / ब्लड कैंसर बेहद घातक बीमारी लेकिन मौत का सर्टिफिकेट नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो