scriptशराब पीने से टोकने पर भाजपाइयों से भिड़े युवक, थाने पर मचा हंगामा | clash between bjp and other in shahganj | Patrika News
आगरा

शराब पीने से टोकने पर भाजपाइयों से भिड़े युवक, थाने पर मचा हंगामा

शाहगंज में रविवार रात को थाने में हुआ जमकर हंगामा

आगराDec 18, 2017 / 06:45 am

अभिषेक सक्सेना

agra police, shahganj police station, up police, bjp leader, clash between bjp and other party leader, beat, stone thrown, car, shahganj police, asp shalok kumar
आगरा। घर के सामने शराब पीने से टोकने पर युवकों ने हमला बोल दिया। भाजपा नेता पर हारे हुए नेता ने उसके घर में घुसकर जमकर मारपीट कर डाली। इस घटना के बाद भाजपाईयों ने थाना घेर लिया और जमकर हंगामा हुआ। पुलिस ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया, लेकिन, भीड़ हंगामा करती रही। पुलिस ने भीड़ पर लाठियां भांजी और उन्हें खदेड़ा। इसकी जानकारी के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी का है। यहां रोहित आर्य के घर के सामने कुछ युवक शराब पी रहे थे। रोहित के टोकने पर युवक शराब की बोतलें तोड़ देख लेने की धमकी देकर चले गए। रोहित ने इसकी जानकारी घर के सामने रहने वाले भाजयुमो पदाधिकारी राहुल को दी। रोहित और राहुल के मुताबिक कुछ देर बाद वार्ड नौ से पराजित निर्दलीय पार्षद धर्मवीर के साथ 15-20 युवकों ने हमला बोल दिया। घर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने लगे। विरोध करने पर उन्हें डंडों से बुरी तरह पीटा गया। इस बीच भाजयुमो पदाधिकारी गौरव राजावत रोज की तरह अपनी कार उनके घर खड़ी करने पहुंचे। गौरव ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनको भी लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। पथराव करके गौरव की कार के शीशे तोड़ दिए। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का माहौल कायम हो गया।
पुलिस ने दूसरे पक्ष के युवक पकड़े
मौके पर पहुंची पुलिस ने दूसरे पक्ष के दो-तीन युवकों को पकड़ा। पुलिस उन्हें थाने लेकर आई, तो गौरव और रोहित आदि भी थाने पहुंच गए। वहीं दूसरे पक्ष ने महिलाओं के साथ वहां भी धावा बोल दिया। पुलिस की मौजूदगी में उनके साथ हाथापाई की। थाने में रखी कुर्सियां फेंकना शुरू कर दीं। इस पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था। पुलिस को लाठी फटकारनी पड़ी।
भाजपाइयों पर हमले की जानकारी होने पर पार्टी कार्यकर्ता थाने पर जुट गए।
एएसपी मौके पर पहुंचे
भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा थाने पर हंगामे की जानकारी मिलते ही एएसपी श्लोक कुमार, सीओ लोहामंडी नम्रिता श्रीवास्तव कई थानों के फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
भाजपाई पहुंचे थाने, तो खिसक गए दूसरे पक्ष के लोग
महिलाओं को थाने भेजने के बाद दूसरे पक्ष के युवक भी पीछे से पहुंच गए थे। उन्होंने जैसे ही भाजपाइयों को थाने पर जुटता देखा तो वहां से भाग खड़े हुए।

Home / Agra / शराब पीने से टोकने पर भाजपाइयों से भिड़े युवक, थाने पर मचा हंगामा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो