scriptपिछड़ी जातियों से सत्ता हासिल करेगी कांग्रेस! बनाया ऐसा प्लान जो भाजपा ही नहीं इन पार्टियों के लिए भी खतरनाक | congress obc vote factor for loksabha election 2019 | Patrika News
आगरा

पिछड़ी जातियों से सत्ता हासिल करेगी कांग्रेस! बनाया ऐसा प्लान जो भाजपा ही नहीं इन पार्टियों के लिए भी खतरनाक

माया अखिलेश पर कांग्रेस का ओबीसी वोट बैंक फैक्टर, हर गांव से बनेगा एक ‘ग्राम प्रधान’, पिछड़ी जाति का प्रतिनिधि नियुक्त करने के पीछे बड़ी मंशा
 

आगराJan 19, 2019 / 06:18 pm

अभिषेक सक्सेना

congress party rahul gandhi loksabha election 2019 loksabha election

पिछड़ी जातियों से सत्ता हासिल करेगी कांग्रेस! बनाया ऐसा प्लान जो भाजपा ही नहीं इन पार्टियों के लिए भी खतरनाक

आगरा। लोकसभा चुनाव में बिना गठबंधन के उतरने वाली कांग्रेस का दांव पिछड़े वर्ग पर है। पिछड़े वर्ग के वोटर को लुभाने के लिए कांग्रेस ने नए सिरे से तैयारी कर दी है। पार्टी सभी गांवों में पिछड़ा वर्ग का एक प्रतिनिधि तैनात करने की योजना बना रही है। कांग्रेस अगर इस योजना को अमलीजामा पहनाती है तो इसका सीधा असर लोकसभा चुनाव में सपा बसपा गठबंधन पर पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: Big News: मायावती ने किया गठबंधन के बाद पहला बड़ा फेरबदल, पार्टी में सभी को चौंकाया

पैक्ट के बाद अकेले मैदान
लोकसभा चुनाव में माया और अखिलेश के साथ अजित सिंह का पैक्ट होने के बाद कांग्रेस ये मानकर चल रही है कि अब यूपी में चुनाव अकेले ही लड़ा जाएगा। इसके लिए आने वाले दिनों में गांवों में पिछड़ों के बीच काम शुरू हो रहा है। इसे ‘ग्राम प्रधान’ नाम दिया गया है। गौरतलब है कि पिछड़ा वर्ग का वो हिस्सा जो गठबंधन से असहज होगा, वह कांग्रेस के पाले में आ सकता है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दुष्यंत शर्मा का कहना है कि ‘ग्राम प्रधान’ के जरिए वंचित, शोषित और गैर यादव ओबीसी वोटरों पर काम करने के लिए कांग्रेस हर गांव में अपना प्रतिनिधि तैनात करेगी। फरवरी महीने तक ग्राम प्रधान की तैनाती की जाएगी। गांव में तैनात होने वाले ‘ग्राम प्रधानों’ का काम होगा कि वे गांव में रहने वाले ओबीसी वर्ग के लोगों के बराबर संपर्क में रहे और कांग्रेस पार्टी की नीतियों से अवगत कराएं।
पिछड़ों के जरिए सत्ता में वापसी की तैयारी
कांग्रस पार्टी के पास उसका अपना वोट बैंक है। इस बार गठबंधन से इतर कांग्रेस पार्टी गैर यादव समाज को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है। यदि ऐसा होता है तो ये गठबंधन के लिए कड़ी चुनौती साबित होगा और कांग्रेस के लिए एक बड़ी कामयाबी। कांग्रेस के बनाए गए ‘ग्राम प्रधान’ चुनाव में असर डालने के लिए तैयार किए जाएंगे। इनका काम होगा कि वे चुनाव के वादे से लोगों को अवगत कराएं। राहुल गांधी की रैली में भीड़ बढ़ाने के लिए भी इनकी भूमिका रहेगी। बता दें कि आगामी माह में राहुल गांधी आगरा सहित कई स्थानों पर रैली करेंगे। कांग्रेस ने जिला और ब्लॉकों में इसके लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

Home / Agra / पिछड़ी जातियों से सत्ता हासिल करेगी कांग्रेस! बनाया ऐसा प्लान जो भाजपा ही नहीं इन पार्टियों के लिए भी खतरनाक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो