scriptतीन लाख लोगों को है ताजमहल खुलने का इंतजार, टूरिस्ट से जुड़े लोगों के सामने संकट | Demand to open all monuments including Taj Mahal, Agra Fort in Agra | Patrika News
आगरा

तीन लाख लोगों को है ताजमहल खुलने का इंतजार, टूरिस्ट से जुड़े लोगों के सामने संकट

— आगरा के ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी समेत सभी टूरिस्ट प्लेसों को खुलवाने की मांग।

आगराJun 03, 2021 / 11:08 am

arun rawat

Monuments Agra

Monuments Agra

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा। आगरा के टूरिस्ट प्लेसों से करीब तीन लाख लोग प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए हैं। कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर सभी मॉन्युमेंट्स को बंद कर दिया गया था। अब जब सबकुछ अनलॉक होने लगा है तो टूरिस्ट से जुड़े लोगों ने मॉन्युमेंट्स को खोले जाने की मांग सरकार से की है।
यह भी पढ़ें—

16 अप्रैल से हैं बंद
आगरा में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर संस्कृति मंत्रालय और प्रशासन द्वारा शहर के सभी मॉन्युमेंट्स को 16 अप्रैल से बंद करा दिया था। आगरा में टूरिस्ट कारोबार बड़े स्तर पर है। करीब तीन लाख लोगों का परिवार यहां के मॉन्युमेंट्स से चलता है। जब से ताजमहल समेत सभी मॉन्युमेंट्स बंद किए गए हैं तभी से इससे जुड़े लोग परेशान हैं। कोरोना होने के चलते जब सबकुछ बंद था, तब वह लोग शांत थे लेकिन जैसे ही सबकुछ अनलॉक की ओर बढ़ने लगा। वैसे ही लोगों ने मॉन्युमेंट्स खोले जाने की मांग भी सरकार से कर दी।
यह भी पढ़ें—


बढ़ती गई तिथि
पहले आगरा के मॉन्युमेंट्स को 15 मई तक बंद रखने के निर्देश दिए गए थे। उसके बाद बढ़ाकर 31 मई कर दी गई और अब इसे 15 जून कर दिया गया है। इस कारोबार से जुड़े लोगों ने मांग की है कि 16 जून से सभी मॉन्युमेंट्स को खोल दिया जाए जिससे रोजगार की समस्या का समाधान हो सके। आगरा गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष शमशुद्दीन बताते हैं कि इस टूरिस्ट से गाइड, फोटोग्राफर, टैक्सी ड्राइवर, रेस्टोरेंट, होटल कामगार, टूर ऑपरेटरों के अलावा आस—पास के दुकानदार इससे जुड़े हुए हैं। ताजमहल खोलने का संदेश बड़ा है जो दुनिया भर में पहुंचता है। कोरोना के केस कम हो रहे हैं तो ताजमहल को खोलने के कदम से इसका संदेश पूरी दुनिया में जाता है।

Home / Agra / तीन लाख लोगों को है ताजमहल खुलने का इंतजार, टूरिस्ट से जुड़े लोगों के सामने संकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो