scriptसरकारी जमीन पर कब्जा किया तो खैर नहीं, जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद हो जाएं सावधान | DM Gaurav dayal action against Land Mafia in Agra | Patrika News
आगरा

सरकारी जमीन पर कब्जा किया तो खैर नहीं, जिलाधिकारी के इस आदेश के बाद हो जाएं सावधान

जिन विभागों की भूमि पर अभी भी अतिक्रमण है, उसे अतिशीर्घ अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।

आगराMar 10, 2018 / 08:57 am

धीरेंद्र यादव

DM Gaurav dayal

DM Gaurav dayal

आगरा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता एंटी भू-माफिया की बैठक हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने एंटी भू-माफिया के अंतर्गत की गई कार्रवाई की समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विभागों की भूमि पर अभी भी अतिक्रमण है, उसे अतिशीर्घ अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए।
ये भी पढ़ें –

कब्रिस्तान में मिले बंद बक्सा में दिखा कुछ ऐसा कि पुलिस अधिकारियों के छूट गए पसीने और फिर…

सपा विधायक के खिलाफ अपहरण के मामले में नया मोड़, जिला पंचायत सदस्य ने वीडियो जारी कर बताई सच्चाई

दिए सख्त निर्देश
जिलाधिकारी गौरव दयाल ने चिन्हित भू-माफियाओं के कब्जे में अभी भी भूमि अवशेष रहने पर तहसील सदर, किरावली तथा फतेहाबाद के उप जिलाधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि उनके द्वारा इस कार्य में लापरवाही पर उन्हें क्यों न प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की जाए। उन्होंने श्रावस्ती मॉडल के अन्तर्गत ही एंटी भू-माफिया को समाहित करते हुए कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिससे अधिकाधिक भूमि कब्जा मुक्त करायी जा सके।
ये भी पढ़ें –

Forbes Billionaire List 2018: दुनिया के सबसे अमीरों में अलीगढ़ की शीला गौतम भी शामिल

पहली बेटी की कर दी हत्या, दूसरी को जन्म देते ही अस्पताल में छोड़ गई कलयुगी मां

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) निधि श्रीवास्तव ने बताया कि श्रावस्ती मॉडल के अन्तर्गत 125 हेक्टेयर भूमि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई तथा 32 ग्रामों को भू-विवाद रहित घोषित किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक क्राइम मनोज सोनकर, अपर जिलाधिकारी प्रशासन निधि श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें –

गोरखपुर-फूलपुर उपचुनाव से पहले सपा-बसपा की जोड़ी का कमाल, बीजेपी को हराया

गठबंधन से पहले यहां हुआ कांटे का मुकाबला, इस पार्टी के प्रत्याशी के हाथ लगी विजयश्री
ये भी पढ़ें –

हॉस्टल में रैगिंग के नाम पर छात्र के साथ शर्मनाक हरकत, विरोध करने पर ब्लेड से काटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो