scriptचुनावी रंग में रंगा आगरा विवि, अध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला | Dr bhimrao ambedkar university agra student union elections 2017 news | Patrika News
आगरा

चुनावी रंग में रंगा आगरा विवि, अध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला

डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के रंग में रंगने लगा है।

आगराOct 13, 2017 / 12:31 pm

धीरेंद्र यादव

Dbrau union elections 2017

Dbrau union elections 2017

आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव के रंग में रंगने लगा है। इस बार अध्यक्ष पद पर चतुष्कोणीय मुकाबला होहने जा रहा है। छात्र संघ चुनाव में आठ पदों के लिए 26 दावेदार मैदान में हैं। नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद अब चुनाव की तैयारी है। हर दावेदार अपने अपने स्तर से चुनाव प्रचार अभियान में जुट गया है। नारे हैं, पोस्टर हैं, और वादें हैं। इसके साथ ही पढ़ाई का माहौल नहीं, अब विवि में राजनीति का माहौल नजर आ रहा है।
16 अक्टूबर को चुनाव
छात्र संघ चुनाव 2017-18 के लिए प्रचार शुरू हो गया है। सभी छात्र संगठनों के प्रत्याशी तय होने के बाद अब जोर चुनाव जीतने पर है। 16 अक्टूबर को चुनाव होगा। इस बार चुनाव के लिए कुछ खास नियम भी बनाए गए हैं, जिसके अनुसान प्रत्याशी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। अन्य प्रत्याशियों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकेंगे, विवि की समस्याओं पर बोलने की छूट है। आइडी कार्ड से छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा।
पहली बार होगी आम सभा
विवि में अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों के लिए पहली बार आम सभा आयोजित की जा रही है। 14 अक्टूबर को जेपी सभागार में दोपहर डेढ़ बजे से आम सभा आयोजित की जाएगी। इसमें अध्यक्ष पद के प्रत्याशियों को बोलने के लिए 10 मिनट दिए जाएंगे। प्रत्याशी छात्र कल्याण एवं विवि विकास में भावी छात्र संघ अध्यक्ष की भूमिका विषय पर बोलेंगे।

अध्यक्ष पद- 4 प्रत्याशी

– अभिषेक कुमार मिश्रा ( अभाविप, बीई, आइईटी)

– नवदीप यादव (सपा छात्र सभा, एमए )

– सतीश सिकरवार (एनएसयूआइ पीजीडीएचटीएम, आइटीएचएम)

– वरुण चौधरी (निर्दलीय एमएसडब्ल्यू, आइएसएस)

उपाध्यक्ष पद- 4 प्रत्याशी

– कृतिका सोलंकी – (अभाविप एमए समाजशास्त्र, आइएसएस )

– अरुण भास्कर – (एनएसयूआइ बीई-)

– विनय प्रकाश – (सपा छात्र सभा, एमएचआरएम)

-श्याम किशोर सिंह – (निर्दलीय, एसएससी )
महासचिव पद- 4

– अभिमन्यु गौतम – (एनएसयूआइ पीजीडीसीए )

– आशीष कुमार यादव – (सपा छात्र सभा, बीई)

– चंद्रजीत यादव – (अभाविप बीकॉम वोकेशनल, दाऊदयाल वॉकेशनल संस्थान )

– नीरज कठेरिया -( निर्दलीय, बीफॉर्मा)
संयुक्त सचिव पद- 4

– कुनाल दिवाकर – (अभाविप बीकॉम वोकेशनल)

– अंशिका शर्मा – (एनएसयूआइ एमएससी गृह विज्ञान)

– दिव्यांशु सिन्हा – (एमबीए )

– विनीता – (बीपीएड, निर्दलीय )
पुस्तकालय सचिव- 3 नामांकन

– चंचल पांडे – ( निर्दलीय, एमएससी गृह विज्ञान-तृतीय सेमेस्टर)

– मो. आकिब खान – (एनएसयूआइ एमएमसी)

– सुधांशु जरारी – (अभाविप एमएसडब्ल्यू, आइएसएस )

अभियांत्रिकी संकाय- 2 प्रत्याशी
अनुभव प्रजापति (निर्दलीय बीईसीएस)

– विशाल कुमार – (अभाविप बीईएससी)

विज्ञान संकाय- 2 प्रत्याशी

– हरिगोविंद – (अभाविप एमफिल भौतिकी)

– अरुण कुमार – (निर्दलीय बीफार्मा )

कला संकाय- 3 प्रत्याशी
– प्रियंका शर्मा – (अभाविप एमफिल)

– उमाकांत – (निर्दलीय, एमएसडब्ल्यू)

– नेहा जैन – (एमएमसी)


ये निर्विरोध जीते

लाइफ साइंस संकाय- प्रमोद यादव (एमएससी बायोटेक)

प्रबंध संकाय- कंचन यादव (निर्दलीय बीकॉम वोकेशनल तृतीय सेमेस्टर)
ललितकला संकाय – रविकांत

(निर्दलीय बीएफए)

पद रहेगा खाली

गृह विज्ञान संकाय प्रतिनिधि

Home / Agra / चुनावी रंग में रंगा आगरा विवि, अध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो