scriptआठ स्कूलों के प्रधानाध्यापक सस्पेंड होंगे, 26 शिक्षकों का रुकेगा वेतन, क्यों की जा रही ये कार्रवाई? | Eight schools Headmasters suspended 26 teachers salaries stopped BSA Action in Agra | Patrika News
आगरा

आठ स्कूलों के प्रधानाध्यापक सस्पेंड होंगे, 26 शिक्षकों का रुकेगा वेतन, क्यों की जा रही ये कार्रवाई?

UP News: यूपी की ताजनगरी आगरा में आठ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया जाएगा। जबकि 26 शिक्षकों का वेतन रोकने की कार्रवाई की जा रही है। आइए जानते हैं इसका कारण क्या है?

आगराDec 09, 2023 / 02:53 pm

Vishnu Bajpai

agra_bsa_action.jpg
Agra BSA Action: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शिक्षाधिकारियों ने गुरुवार को सैंया ब्लाक के 94 विद्यालयों का निरीक्षण किया था। इस दौरान ब्लॉक के आठ विद्यालय बंद मिले थे। सैंया ब्लाक के परिषदीय विद्यालयों में गुरुवार को हुए निरीक्षण में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों व प्रधानाध्यापकों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। बंद मिले आठ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित किए जाएंगे, जबकि बिना बताए अनुपस्थित मिले 26 शिक्षकों का वेतन रोका जाएगा। विभाग सभी को कार्रवाई का नोटिस जारी करने तैयारी कर रहा है।
विद्यालय कराही शमसाबाद, औचक निरीक्षण में कंपोजिट विद्यालय जोधापुरा, प्राथमिक प्राथमिक विद्यालय चकनु, प्राथमिक विद्यालय राजपुरा, प्राथमिक विद्यालय गंडेशपुरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय शाला पीलू खेड़ा, प्राथमिक विद्यालय लादुखेड़ा प्रथम और द्वितीय अधिकारियों को बंद मिले थे। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ का कहना है कि बंद मिले सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निलंबित किया जाएगा।
इसके साथ ही अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन और शिक्षामित्रों का मानदेय रोका जाएगा। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का कहना है कि लापरवाही बरतने वाले शिक्षक सावधान हो जाए, क्योंकि अब यह अभियान नियमित रूप से पूरे जिले में चलाया जाएगा। विद्यालय बंद मिलने, शिक्षकों व विद्यार्थियों के अनुपस्थित मिलने, शिक्षा का स्तर निम्न होने या निपुण लक्ष्य प्राप्ति में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

सैंया ब्लाक के नगला डांडिया में प्रधानाध्यापक ओमपाल सिंह, सैंया द्वितीय में शिक्षामित्र अंजना कुमारी, अहीरपुरा में सहायक अध्यापक प्रियंका धाकरे, नगला मोहरे में शिक्षामित्र रंजीत सिंह, इंचार्ज प्रधानाध्यापक निशु शर्मा, इरादत नगर द्वितीय की सहायक शिक्षिका नेहा कौशिक, कंचनपुरा की शिक्षामित्र रेका धाकरे, आरी की शिक्षामित्र संघमित्रा, पुरा महाराज सिंह की सहायक अध्यापक शिखा सिंह, शिक्षामित्र मेनका भटेले, नगरा मोहरे के शिक्षामित्र हाकिम सिंह, इरादतनगर द्वितीय की शिक्षामित्र रेनू गुप्ता, नगला धनिया के सहायक अध्यापक विकास सिंह, बाह ब्लाक के पुरानिरहोली की अनुदेशक रश्मि सिंह सेंगर, खंदौली ब्लाक इस्लामिया की शिक्षामित्र निधि दुबे, खांडा उली प्रथम की सहायक अध्यापक सुनीता सेंगर का वेतन रोका जा रहा है।
https://youtu.be/0N6K-c-C17c

Hindi News/ Agra / आठ स्कूलों के प्रधानाध्यापक सस्पेंड होंगे, 26 शिक्षकों का रुकेगा वेतन, क्यों की जा रही ये कार्रवाई?

ट्रेंडिंग वीडियो