scriptखेत में खड़ी फसल खा गए जानवर, परेशान किसान ने पेड़ से लगा ली फांसी | farmer commit suicide as animals ate his crops | Patrika News
आगरा

खेत में खड़ी फसल खा गए जानवर, परेशान किसान ने पेड़ से लगा ली फांसी

Highlights:
-मामला तासगंज थाने के कुआं खेड़ा नवलिया गांव का है
-किसान फसल बर्बाद होने से काफी परेशान था
-पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा

आगराFeb 10, 2021 / 04:14 pm

Rahul Chauhan

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

आगरा। जनपद के तासगंज थाने के गांव कुआं खेड़ा नवलिया मे एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें खेत में खड़ी फसल जानवों द्वारा खाने के बाद कथित तौर पर किसान ने फांसी लगाकर जान दे दी। उधर, सुूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

तेंदुओं के लिए बनेगा रेस्क्यू केंद्र, 11 जिलों में पकड़े गए तेंदुओं को रखा जाएगा

मामले की जानकारी देते हुए ताजगंज थाना प्रभारी उमेशचंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार रात हर रोज की तरह गांव निवासी किसान दीपक अपने खेत पर फसल की रखवाली के लिए गया हुआ था। इस दौरान किसान ने पशुओं को अपने खेत में फसल खाते हुए देखा तो उसने उन्हें वहां से भगाया। हालांकि तब तक जानवर उनकी काफी फसल खा चुके थे।
यह भी देखें: दोहरे कांड का पुलिस ने किया खुलासा

उधर ग्रामीणों का कहना है कि पशुओं द्वारा फसल बर्बाद होने से दीपक काफी आहात था। जिसके चलते उसने पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। उसका शव मंगलवार को खेत में ही पेड़ से लटका हुआ मिला। जिसे ग्रामीणों ने पेड़ से उतारा और किसान के परिजनों व पुलिस को इसकी सूचना दी।

Home / Agra / खेत में खड़ी फसल खा गए जानवर, परेशान किसान ने पेड़ से लगा ली फांसी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो