scriptशेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे फिल्म निर्माता करण जौहर, चादर चढ़ाकर मांगी मन्नत | Filmmaker Karan Johar arrives at Sheikh Salim Chishti's dargah agra | Patrika News
आगरा

शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे फिल्म निर्माता करण जौहर, चादर चढ़ाकर मांगी मन्नत

गुरुवार को बॉलीवुड के फिल्म निर्माता व निर्देशक करण जौहर आगरा स्थित फतेहपुर सीकरी पहुंचे।

आगराJan 10, 2020 / 03:20 pm

suchita mishra

karan johar

karan johar

आगरा। बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता व निर्देशक करण जौहर गुरुवार को आगरा स्थित फतेहपुर सीकरी पहुंचे और हजरत शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर मत्था टेका। इसके बाद चादर चढ़ाकर मन्नत मांगी। इस दौरान दरगाह के सैफ मियां चिश्ती ने उन्हें दुआ कराई।
यह भी पढ़ें

Chandra Grahan 2020: चार घंटे से अधिक समय का होगा उपच्छाया ग्रहण, कॅरियर और धन की समस्या दूर करने के लिए इन चीजों का करें दान

फतेहपुर सीकरी पहुंचने के बाद सबसे पहले वे चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे थे, इसके बाद वहां बने अन्य स्मारक जोधाबाई महल, बुलंद दरवाजा, दीवान-ए-खास, पंचमहल, ख्वाबगाह, वीरबल आदि को निहारा। इस दौरान करण जौहर ने वहां बने ऐतिहासिक इमारतों की काफी प्रशंसा की व अपनी फिल्म की शूटिंग की इच्छा जताई। हालांकि इस दौरान उन्होंने अपनी किसी फिल्म के बारे में ज्यादा चर्चा नहीं की। इस बीच वहां घूमने आए पर्यटकों ने करण जौहर के साथ सेल्फी लीं, साथ ही पुलिसकर्मियों ने भी फिल्म निर्माता के साथ अपने फोटो खिंचवाए। बता दें कि करण जौहर जल्द ही RAW Chief रामेश्वर नाथ काव पर एक फिल्म बनाने वाले हैं।

Home / Agra / शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर पहुंचे फिल्म निर्माता करण जौहर, चादर चढ़ाकर मांगी मन्नत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो