
Lok Sabha Election in Vidarbha Marathwada : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में महाराष्ट्र के विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्र की आठ सीटों पर आज (26 अप्रैल) मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। जिन आठ सीटों पर मतदान हुआ, उसमें बुलढाणा, अकोला, अमरावती, वर्धा, यवतमाल-वाशिम, हिंगोली, नांदेड और परभणी शामिल है। शाम 5 बजे तक के मतदान के आंकड़ों की बात करें तो महाराष्ट्र में लगभग 54 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। हालांकि राज्य में सुबह से ही मतदान की रफ्तार धीमी रही है।
महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में विदर्भ की पांच और मराठवाडा की तीन सीटों पर सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू हुई और शाम 6 बजे खत्म हुई। हालांकि अभी भी कई क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए लोगों की कतारें है। इसलिए अभी मतदान प्रतिशत में और इजाफा होगा।
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर वोटिंग को लेकर उत्साह देखने को मिला। लेकिन दूसरे राज्यों की तुलना में दोपहर 3 बजे तक महाराष्ट्र में सबसे कम मतदान (43.01 प्रतिशत) हुआ।
चुनाव आयोग के मुताबिक, शाम 5 बजे तक जम्मू और कश्मीर में 67.22, असम में 70.66, केरल में 63.97, कर्नाटक में 63.90, राजस्थान में 59.19, मध्य प्रदेश में 54.83, महाराष्ट्र में 53.51 और बिहार में 53.03, उत्तर प्रदेश में 52.64 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया है।
महाराष्ट्र में दोपहर पांच बजे तक सिर्फ 53.51 फीसदी वोटिंग हुई। उस वक्त सबसे ज्यादा वोटिंग वर्धा लोकसभा क्षेत्र में 56.66 फीसदी हुई थी। वहीं, अमरावती में 54.50, यवतमाल-वाशिम में 54.04, परभणी में 53.79, अकोला में 52.49, नांदेड में 52.47, बुलढाणा में 52.24 और हिंगोली में 52.03 फीसदी वोटिंग हुई।
Updated on:
26 Apr 2024 07:49 pm
Published on:
26 Apr 2024 06:43 pm

बड़ी खबरें
View Allमुंबई
महाराष्ट्र न्यूज़
ट्रेंडिंग
