scriptग्रामीण बैंक ने लांच की ऐसी योजना जिसमें बिना प्रीमियम ऋण ग्राहकों को मिलेगा दुर्घटना बीमा | Gramin Bank of Aryavart Launch Accident cum Disability InsuranceScheme | Patrika News
आगरा

ग्रामीण बैंक ने लांच की ऐसी योजना जिसमें बिना प्रीमियम ऋण ग्राहकों को मिलेगा दुर्घटना बीमा

मुख्य विकास अधिकारी ने लॉन्च की ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यावर्त दुर्घटना सह विकलांगता बीमा योजना, 12-15 लाख ऋण धारक होंगे दो लाख के बीमा योजना से लाभान्वित, प्रदेश के 15 जिलों में लॉन्च की गई योजना

आगराAug 04, 2018 / 07:49 pm

अभिषेक सक्सेना

Gramin Bank of Aryavart

ग्रामीण बैंक ने लांच की ऐसी योजना जिसमें बिना प्रीमियम ऋण ग्राहकों को मिलेगा दुर्घटना बीमा

आगरा। उन ऋण ग्राहकों के लिए खुश खबरी है जो ग्रामीण बैंक के ग्राहक हैं। बैंक के सभी ऋण खाता धारकों के लिए ग्रामीण बैंक ऑफ आर्यवर्त दुर्घटना सह विकलांगता बीमा योजना लागू की गई। जिसका लोकार्पण मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार ने किया। कहा कि ग्रामीण परिवारों के हित से जुड़ी यह योजना प्रशंसनीय है। इसका लाभ सभी सार्थक होगा जब सही समय पर जरूरतमंदों को मिल सके।
भारत की पहली ऐसी योजना होने का दावा
कार्यक्रम का शुभारम्भ सुरेश प्लाजा एमजी रोड स्थित ग्रामीण बैंक में मुख्य विकास अधिकारी ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया। अतिथियों का स्वागत क्षेत्रीय प्रबंधक केबी कटियार ने किया। अग्रणी जिला प्रबंधक वीके सिंह ने कहा कि भारत की पहली ऐसी योजना है जिसमें ग्राहक को प्रीमियम नहीं देना। यह बहुत बड़ी व अच्छी पहल है। परियोजना निदेशक अवधेश कुमार वाजपेयी ने भी विचार व्यक्त किए।
Gramin Bank of Aryavart
अनुबंद या शर्तों के रूप में नहीं
ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक केबी कटियार ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैंक द्वारा यह योजना पूरी तरह से बैंक के ऋण खाता धारकों के लिए कल्याणकारी उपाय के रूप में तैयार की गई है। इसके तहत व्यक्तिगत उधारकर्ताओं और बैंक क बीच सेवा के किसी भी अनुबंध या शर्तों के रूप में नहीं माना जाएगा। और कोई अधिकार या लाभ नहीं देती है। यह योजना अपने सभी ऋण खाता धारकों जिनकी उम्र 18 से 70 वर्ष है, के लिए है। इस योजना में कोई भी प्रीमियम देय नहीं होगी। किसी भी ऋण ग्राहक की दुर्घटना में मृत्यु होने या पूर्ण स्थायी विकलांगता होने पर 2 लाख रुपए की धनराशि का भुगतान किया जाएगा। उक्त बीमा राशि का ऋण खाते की अवशेष राशि से कोई सम्बंध नहीं होगा। यदि किसी ऋण ग्राहक का कोई एक हाथ, पैर या आंख दुर्घटना में खराब हो जाती है तो एक लाख रुपए की बीमा राशि सम्बंधित ऋण ग्राहक को प्रदान की जाएगी। सभी ऋण खाता धारकों के लिए वार्षिक प्रीमियम राशि का भुगतान, वहन बैंक द्वारा ही किया जाएगा। बैंक द्वारा बीमा सेवा प्रदान के लिए रेलीगेयर हेल्थ इन्श्योरेन्स कम्पनी को निविदा के माध्यम से स्कीम में शामिल किया गया है। शुरुआत में यह योजना एक वर्ष के लिए लागू की गई है, जिसे बाद में दो वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। इस योजना को उधारकर्ताओं एवं उनके परिवार की वित्तीय क्षमता बढ़ाने के दृष्टिकोण से लागू किया जा रहा है।
ये रहे मौजूद
संचालन परमानंद शर्मा व धन्यवाद ज्ञापन ऋषि कुमार शर्मा ने दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव, एससी दुबे, मणीकांत कुलश्रेष्ठ, प्रबंधक एसके गर्ग, विशाल सिंह, विशाल सेठी, तृप्ति चतुर्वेदी, श्रद्धा पांडे, अंकिता गुप्ता, शिवम अग्रवाल, संजय जिंदल आदि मौजूद थे।
इन जिलों में योजना को किया गया लॉन्च
इस योजना को आगरा, मथुरा, अलीगढ़, एटा, हाथरस, मैनपुरी, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, बाराबंकी, लखनऊ, कासगंज, फैजाबाद, उन्नाव जिलों के लिए लांच किया गया।

Home / Agra / ग्रामीण बैंक ने लांच की ऐसी योजना जिसमें बिना प्रीमियम ऋण ग्राहकों को मिलेगा दुर्घटना बीमा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो