scriptमकर संक्रांति पर दान महोत्सव का हुआ आयोजन, वनवा सियों को मिलेगा लाभ | Makar Sankranti 2018 Donation festival in agra | Patrika News
आगरा

मकर संक्रांति पर दान महोत्सव का हुआ आयोजन, वनवा सियों को मिलेगा लाभ

वनवासी भैया बहनों के लिए पायजामा कुर्ता, साड़ियां, पिट्ठू बैग, कम्बल, दुशाले आदि वस्तुएं दान कीं।

आगराJan 14, 2018 / 06:38 pm

धीरेंद्र यादव

Makar Sankranti 2018 Donation festival in agra

Makar Sankranti 2018 Donation festival in agra

आगरा। मकर संक्रान्ति के पावन पर्व पर वन बंधु परिषद के आगरा चैप्टर द्वारा नेहरू नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर में वस्तु दान महोत्सव आयोजित किया गया। समाज के उदारमान भामासाहों ने वनवासी भैया बहनों के लिए पायजामा कुर्ता, साड़ियां, पिट्ठू बैग, कम्बल, दुशाले आदि वस्तुएं दान कीं।
यहां जाएगे ये सामान
अध्यक्ष विष्णु भगवान गोयल ने बताया कि यह सामिग्री अलवर, भरतपुर, डींग, सबाई माधोपुर आदि वनवासी क्षेत्रों में वनबंधु परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालयों में सेवाएं दे रहे अध्यापकों एवं पूर्णकालिक कार्यकता्रओं को दी जाएंगी। इससे पन्द्रह सौ वनवासी बन्धु लाभाविंत होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि भागवताचार्य पंडित प्रेम प्रकाश ने सबको दान का संकल्प कराया, दान के महत्व पर प्रकाश डाला व दान करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बताया कि दीन दुखी व जरूरतमंदों को दान करने से दुआ मिलती है।
25 वर्षों से ये सिलसिला जारी
सचिव रवि अग्रवाल ने बताया कि विगत 25 वर्षों से वस्तुदान का सिलसिला जारी है। इस दौरान कोषाध्यक्ष विजय कुमार खन्ना, मार्गदर्शक डॉ. आरपी मंगल , हरेश चंद शर्मा, डीपी माहेश्वरी, पीएन गर्ग, चेयरमैन आरडी अग्रवाल, चन्द्रमोहन अग्रवाल, रामरतन मित्तल, लता जैन, शालिनी गर्ग, रमा माहेश्वरी, बृजबाला गर्ग, नरेन्द्र बंसल, रामेन्द्र सिंह, व मीडिया प्रभारी कुमार ललित प्रमुख रूप से मौजूद रहे। अध्यक्षता विष्णु भगवान गोयल व संचालन रवि अग्रवाल ने किया।

Home / Agra / मकर संक्रांति पर दान महोत्सव का हुआ आयोजन, वनवा सियों को मिलेगा लाभ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो