scriptसावधान, 50 जिंदगी लीलने वाले तूफान का खतरा टला नहीं, इतने दिन रहे रहे सचेत | heavy strom alerts advisory declared by administration agra | Patrika News
आगरा

सावधान, 50 जिंदगी लीलने वाले तूफान का खतरा टला नहीं, इतने दिन रहे रहे सचेत

जिला प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, लोगों से की अपील

आगराMay 04, 2018 / 07:43 am

अभिषेक सक्सेना

weather
आगरा। विनाशकारी तूफान ने आगरा जनपद में अब तक 50 जिंदगियां छीन लीं। किसी का परिवार उजड़ा। किसी के सिंदूर मिट गया तो किसी के बच्चे काल के गाल में समां गए। पचास परिवारों पर आर्थिक संकट मंडरा रहा है। वहीं जिला प्रशासन ने तूफान के खतरे का अलर्ट जारी कर एडवायजरी जारी की है।
पांच से छह मई तक आ सकता है आंधी तूफान
जिलाधिकारी आगरा गौरव दयाल ने एडवायजरी जारी कर जनता से सावधान रहने की अपील की है। प्रशासन का मानना है कि मौसम विभाग ने तीन मई से छह मई तक फिर से तूफान आने का अलर्ट जारी किया है। सुरक्षा की दृष्टि से आगामी किसी भी संभावित आंधी, तूफान से बचाव के लिए जनसामान्य को आगाह करना आवश्यक है। जनता की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुझाव भी जारी किए गए हैं।
तूफान के समय ना करें ये काम
तूफान के समय वाहन ना चलाएं। वाहन को किसी सुरक्षित स्थान पर खड़ा करें। किसी पेड़, बिजली के खंभे, होर्डिंग्स अथवा पड़ोसी के जर्जर मकान, इमारत, दीवार से तत्काल दूर सुरक्षित स्थान पर चले जाएं। यदि भवन की हालत अच्छी है तो घर के बाहर ना निकलें। सामान्य जरूरत की वस्तुए घर पर रखें। प्रकाश और पानी की व्यवस्था करके रखें। बच्चों को बिजली के उपकरण से दूर रखें। कोई अप्रिय घटना घटित होने पर उसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम नंबर 100 पर दें। जब तक पुलिस प्रशासनिक मदद ना पहुंचे, आसपास मौजूद लोगों की सहायता से बचाव और मदद का प्रयास करें। टॉर्च, कुल्हाड़ी, सीटी जैसी आवश्यक वस्तुएं राहत एवं बचाव के समय उपयोगी साबित हो सकती हैं। सड़क पर यातायात व्यवस्था बनी रहें, इसके लिए धैर्य धारण करें, हड़बड़ाएं नहीं। अपनी लेन में चलें। गलत लेन में वाहन ना चलाएं। यातायात के नियमों का पालन करें। तूफान में फंस जाने पर घरवालों को फोन द्वारा अपनी कुशलता की सूचना अवश्य दें, जिससे परिजन घबराएं नहीं। स्वयं सतर्क रहें और कोई हादसा होने पर आगे बढ़कर लोगों की मदद करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग भी करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो