scriptIRCTC लाया सबसे सस्ता टूर पैकेज, 540 में ताजमहल और 926 रुपए में घूमिए मथुरा-वृंदावन | IRCTC Tour Packages 2018 New Delhi to Agra Tajmahal Mathura Vrindavan | Patrika News
आगरा

IRCTC लाया सबसे सस्ता टूर पैकेज, 540 में ताजमहल और 926 रुपए में घूमिए मथुरा-वृंदावन

आईआरसीटीसी (IRCTC) दे रहा है सबसे सस्ता टूर पैकेज, ताजमहल औऱ मथुरा-वृंदावन के लिए।

आगराMay 17, 2018 / 06:58 pm

अमित शर्मा

Taj Mahal
आगरा। गर्मियों की छुट्टियों में हर कोई कहीं न कहीं घूमना चाहता है। घूमने का प्लान बनाने से पहले सुविधा, सुरक्षा और तीसरे महत्वपूर्ण बिंदु बजट पर आकर बात ठहरती है। आपकी इन तीनों प्राथमिकताओं को पूरा करने के लिए भारतीय रेल कई शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इन्हीं में से कुछ खास टूर पैकेज खास पर्यटन स्थल यानि मोहब्बत की निशानी ताजमहल के लिए है, इसके साथ ही आध्यात्मिक पर्यटकों को भी लुभाने की कोशिश की गई है। ताजमहल के अलावा मथुरा-वृंदावन के लिए भी सबसे सस्ते टूर पैकेज आईआरसीटीसी (IRCTC) दे रहा है।
यह भी पढ़ें

जानें क्यों ताजमहल देखने आते हैं हजारों सैलानी

पीआरओ रेलवे (आगरा मंडल) संचित त्यागी ने बताया कि भारतीय रेल इस बार गर्मियों में पर्यटकों के लिए खास पैकेज लेकर आया है। दिल्ली से आगरा ? (ताजमहल) और मथुरा-वृंदावन आने वाले पर्यटकों के लिए कुल मिलाकर 11 पैकेज हैं। इनमें से ताजमहल के लिए सबसे सस्ता पैकेज 540 रुपए प्रति व्यक्ति का है। इसके साथ ही दिल्ली से मथुरा-वृंदावन आना चाहते हैं तो सबसे सस्ता पैकेज 926 रुपए का है। संचित त्यागी नेे बताया कि भारतीय रेल की वेबसाइट (IRCTC) पर से इन सभी पैकेज के बारे में संपूर्ण जानाकरी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही आप IRCTC पर ही बुक नाउ ऑप्शन पर क्लि कर मनचाहा प्लान ऑन लाइन बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें

भीख मांगते सड़क पर देखा बच्चा तो मैकेनिकल इंजीनियर नौकरी छोड़ निकल पड़ा 17000 किलोमीटर पैदल यात्रा पर

IRCTC
क्या हैं शर्तें-

आगरा-

आईआरसीटीसी वेब साइट पर दिल्ली से आगरा के लिए कुल मिलाकर 11 पैकेज दिए गए हैं। इनमें से सबसे सस्ता पैकेज 540 रुपए का है, मगर इसके लिए एक शर्त है। कम से कम आपको तीन लोगों के लिए बुकिंग करनी होगी क्योंकि कुल पैकेज 1620 रुपए का है। इस तरह आगर आप तीन लोगों के लिए बुक कराते हैं तो 540 रुपए प्रति व्यक्ति, अगर दो लोगों के लिए बुक कराते हैं तो 810 रुपए प्रति व्यक्ति और अगर सिंगल पर्सन बुकिंग चार्ज के तौर पर अदा करने होंगे पूरे 1620 रुपए। इस पैकेज का नाम है ‘Half Day agra Tour Without Guide-Morning Session’। बाकी शर्तें आप पैकेज के नाम से आप समझ ही गए होंगे। आगरा के लिए हाल्फ डे, फुल डे और दो दिन के टुअर पैकेज हैं। सभी में गाइड के बिना या साथ, लेने पर चार्ज घटता बढ़ता है।
IRCTC
मथुरा-वृंदावन

मथुरा-वृंदावन पैकेज एक दिन का है। दिल्ली-आगरा होते हुए आप मथुुरा-वृंदाववन पहुंचेगे। 926.66/ रुपए में आप मथुरा-वृंदावन घूम सकते हैं लेकिन शर्त वहीं तीेन हैं तो अन्यथा आपको दो लोग हैं तो Rs 1390/- और सिंगल हैं तो 2780/- रुपए देने होंगे। क्योंकि पैकेज का कुल मूल्य 2780/- रुपए है। इन सभी पैकेजिज में स्टेशन लाने और ड्रॉप करने के लिए आपको एसी कार भी मिलेगी, जो- इंडिगो, इटियोस या डिजायर हो सकती है।
अगर आपको संपूर्ण जानकारी चाहिए तो आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाइए औऱ राइट हैंंड साइड पर नीचे से तीसरा ऑप्शन- IRCTC Tour Packages पर क्लिक करिए।

Home / Agra / IRCTC लाया सबसे सस्ता टूर पैकेज, 540 में ताजमहल और 926 रुपए में घूमिए मथुरा-वृंदावन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो