scriptलोकसभा चुनाव 2019: इन 90 साल के बुजुर्गों से कुछ सीखें युवा, देखें वीडियो | Lok sabha election 2019 Golden age campaign for 100 percent voting | Patrika News
आगरा

लोकसभा चुनाव 2019: इन 90 साल के बुजुर्गों से कुछ सीखें युवा, देखें वीडियो

‘मैं मतदान करूंगा और मतदान अवश्य करें’ पोस्टर का विमोचन

आगराApr 16, 2019 / 06:38 am

धीरेंद्र यादव

Lok sabha election 2019

Lok sabha election 2019

आगरा। सामाजिक संस्था लोकस्वर और गोल्डन एज ने मतदान करने की अपील की है। गोल्डन एज और लोकस्वर की संयुक्त बैठक निहाल सिंह जैन के निवास पर हुई। इसमें मतदान के प्रतिशत बढ़ाने पर चर्चा की गई। अध्यक्षता ललित प्रसाद ने की। इस मौक पर ‘मैं मतदान करूंगा और मतदान अवश्य करें’ पोस्टर का विमोचन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रानी सरोज गौरिहार ने किया।
मतदान के बाद मनाएं पिकनिक
लोकस्वर के संस्थापक अध्यक्ष और चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने कहा कि अगर गोल्डन एज के 90 साल के सदस्य वोट डालने जा सकते हैं तो युवा पीढ़ी क्यों नहीं जा सकती है। युवाओं को मतदान करने के बाद अपना पिकनिक मनाना चाहिए। गोल्डन एज के समस्त सदस्यों ने शपथ ली के वो 18 अप्रैल, 2019 को मतदान अवश्य करेंगे।

ये रहे उपस्थित
डॉ. आर एम मल्होत्रा, सत्य नारायण सिंघानिया, ललित प्रसाद जैन, निहाल सिंह जैन, श्रीमती शकुंतला जैन, शशि शिरोमणि, डॉ. के सी गुप्ता, समता गुप्ता, मीरा अमिताभ, अमिताभ, पूर्व विधायक सतीश चंद गुप्ता, हर प्रसाद बंसल, आरएस मित्तल, शांति स्वरुप गोयल, श्रीमती गायत्री गोयल, लोकस्वर के संस्थापक अध्यक्ष राजीव गुप्ता, नवीन गोयल, रव लूथरा, अन्जू अग्रवाल, साक्षी जैन, किशोर करमचंदानी, दीपेन्द्र मोहन आदि उपस्थित थे। संचालन गोल्डन एज की ओर से शकुंतला जैन ने आभार प्रकट किया।

Home / Agra / लोकसभा चुनाव 2019: इन 90 साल के बुजुर्गों से कुछ सीखें युवा, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो