scriptLok Sabha Election 2019 उत्तर प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्रों में पुनर्मतदान 6 मई को, कड़ी सुरक्षा | Lok Sabha Election 2019 re poll in shahjahanpur on 6 may latest news | Patrika News
आगरा

Lok Sabha Election 2019 उत्तर प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्रों में पुनर्मतदान 6 मई को, कड़ी सुरक्षा

पुनर्मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग की आदेश पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

आगराMay 05, 2019 / 07:18 pm

अमित शर्मा

EVM

Lok Sabha Election 2019 उत्तर प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्रों में पुनर्मतदान 6 मई को, कड़ी सुरक्षा

आगरा। लोकसभा चुनाव 2019 के अंतर्गत शाहजहांपुर के आठ और आगरा के एक बूथ पर पुनर्मतदान छह मई, 2019 को होगा। मतदान कराने के लिए मतदान टोलियां मतदान केन्द्रों पर पहुंच गई हैं। प्रत्याशी भी तैयार हैं। उनका प्रयास है कि अधिकाधिक मतदान हो, ताकि विजयश्री मिल सके। पुनर्मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। भारत निर्वाचन आयोग की आदेश पर पुनर्मतदान कराया जा रहा है।

आगरा में एक बूथ पर वोटिंग
आगरा छावनी विधानसभा क्षेत्र के कोटली की बगीची स्थित कांशीराम उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय के कक्ष संख्या तीन में बूथ संख्‍या 466 पर पुनर्मतदान होगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी की लापरवाही के चलते पुनर्मतदान की नौबत आई है। इस मामले में अमीन संजय चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है। आगरा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण (18 अप्रैल, 2019) को मतदान हुआ था। बूथ संख्या 466 पर मतदान के दौरान सुबह 11:30 बजे ईवीएम खराब हो गई। तब तक 317 वोट डल पाए। इसके बाद दूसरी ईवीएम लगाई गई जिसमें 259 वोट पड़े। कुल मिलाकर 576 वोट पड़े। इन दोनों ईवीएम में से पहली ईवीएम को रिसीवर अमीन संजय चौहान की गलती से सदर तहसील में मोकपोल वाली ईवीएम में रखवा दिया गया, जबकि दूसरी ईवीएम को मंडी समिति के स्ट्रॉंग रूम में ही रखा गया। 30 अप्रैल को इस बारे में जानकारी मिली। चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेजी गई। चार मई को पुनर्मतदान का आदेश आया। तहसील सदर से मतदान टोली कोटली की बगीची स्थित कांशीराम उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय पहुंच गई है। मतदान प्रातः सात से शाम छह बजे तक होगा। उल्लेखनीय है कि 27 अप्रैल, 2019 को एत्‍मादपुर विधानसभा के बूथ संख्‍या 455 पर भी रिपोलिंग हो चुकी है। यहां पीठासीन अधिकारी की लापरवाही के चलते दोबारा मतदान की नौबत आई थी।
शाहजहांपुर में आठ बूथों पर मतदान
शाहजहांपुर लोकसभा क्षेत्र में जलालाबाद, तिलहर, पुवायां और ददरौल विधानसभा क्षेत्र के आठ बूथ पर पुनर्मतदान होगा। 132 जलालाबाद विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 289 सेठ सियाराम इंटर कालेज के कक्ष संख्या तीन, 133 तिलहर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 687 एलबीजेपी इंटर कालेज के कक्ष संख्या चार एवं बूथ संख्या 327 प्राइमरी पाठशाला रहदेवा, 134 पुवायां विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 368 जूनियर हाईस्कूल पुवायां एवं बूथ संख्या 351 सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद दक्षिणी कक्ष और 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 140 प्राइमरी नगला बनवारी, बूथ संख्या 255 प्राइमरी रामखेड़ा एवं बूथ संख्या 371 प्राइमरी कटिया रज्जब पर पुनर्मतदान होगा। मतदाताओं की मध्यमा अंगुली पर अमिट स्याही का निशान लगाया जाएगा। बता दें कि शाहजहांपुर में 29 अप्रैल, 2019 को मतदान हुआ था। मतदान के बाद गठबंधन ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए फिर से तमदान की मांग की थी। इसके लिए कलक्ट्रेट के सामने रास्ता भी अवरुद्ध किया था।

Home / Agra / Lok Sabha Election 2019 उत्तर प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्रों में पुनर्मतदान 6 मई को, कड़ी सुरक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो