scriptUP Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी, कल से 5 जून तक बारिश के साथ गिरेगी आसमानी बिजली | Meteorological Department alert rain and light fall till 5 june | Patrika News
आगरा

UP Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी, कल से 5 जून तक बारिश के साथ गिरेगी आसमानी बिजली

UP Weather Today: यूपी में मौसम जिस तरह से अचानक से बदला है उसे देखते हुए मौसम विभाग ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

आगराMay 28, 2023 / 02:01 am

Sonali Kesarwani

UP Weather Today agra

5 जून तक बारिश के साथ गिरेगी आसमानी बिजली

UP Weather Today: यूपी में कल शाम से हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कल से 5 जून तक यूपी में भारी मेघगर्जन के साथ बारिश गिरेगी। मौसम विभाग ने कहा कि खड़ी फसलों को भारी नुकसान हो सकता है। जैसे आम। बीते कुछ दिनों से यूपी में भयंकर गर्मी पड़ रही थी। लेकिन अब आने वाले कुछ हफ्ते काफी ठंडे साबित हो सकते है।
5 जून तक बरसेगा पानी
यूपी में जिस तरीके से बारिश देखी जा रही है उसको देखते हुए मौसम विभाग ने ये कहा है कि न सिर्फ मई अंत तक बल्कि 5 जून तक पूरे यूपी में मौसम ठंडा बना रहेगा और बारिश होती रहेगी। कुछ कुछ जिलों के लिए मौसम वैज्ञानिक ने हाई अलर्ट जारी किया है। जिसमें आगरा, प्रयागराज, लखनऊ और वाराणसी है। यूपी के लोगों के लिए एक तरीके से खुशखबरी है कि जून के पहले सप्ताह में उन्हें गर्मी नहीं झेलनी पड़ेगी। आपकी जानकरी के लिए बता दे कि 5 विश्व पर्यावरण दिवस भी मनाया जाता है।

Home / Agra / UP Weather Today: मौसम विभाग की चेतावनी, कल से 5 जून तक बारिश के साथ गिरेगी आसमानी बिजली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो