scriptकैसे होगी आपकी मौत, क्या होगी तारीख और समय, जानकारी देने वाले गिरोह का पर्दाफाश | Mystery of death UP Police busts tappers gang in agra | Patrika News

कैसे होगी आपकी मौत, क्या होगी तारीख और समय, जानकारी देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

locationआगराPublished: Sep 09, 2019 09:55:45 am

मौत का खौफ दिखाकर गैंग करता था ठगी, फतेहाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

कैसे होगी आपकी मौत, क्या होगी तारीख और समय, जानकारी देने वाले ​गिरोह का पर्दाफाश

कैसे होगी आपकी मौत, क्या होगी तारीख और समय, जानकारी देने वाले ​गिरोह का पर्दाफाश

आगरा। आपकी मौत होने वाली है। तारीख और समय ये है, इतने शब्द सुनने के बाद लोगों का दहशत में आना लाजमी है। इसके बाद शुरू होता था बड़ा खेल। मौत का खौफ दिखाने के बाद शातिर गैंग लोगों से ठगी करता था। लोगों को इस तरह जाल में फसा लिया जाता था, कि वे कुछ सोच समझ ही नहीं पाते थे। इस गैंग की जानकारी जब पुलिस को हुई, तो फतेहाबाद पुलिस ने गैंग के शातिरों को दबोच लिया।
कैसे होगी आपकी मौत, क्या होगी तारीख और समय, जानकारी देने वाले ​गिरोह का पर्दाफाश
इनकी हुई गिरफ्तारी
पुलिस ने फतेहाबाद मैन बाजार से सत्यदेव व आकाश को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गये बदमाश जिला फिरोजाबाद के थाना रसूलपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर घने बाजार व गांव देहात में वारदात करते हैं। शातिर जादू टोना कर लोगों को जाल में फंसाते थे, उसके बाद मृत्यु का भय दिखाया जाता था। फिर उनसे पैसे ऐंठने का खेल शुरू होता था। शातिरों के पास पीले रंग की कुछ धातु भी मिलीं, जिससे धन बढ़ाने का लालच देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा था। टप्पेबाजों का यह गैंग लग्जरी कार से वारदातों को अंजाम देता था।
ये हुई बरामदगी
गिरफ्तार दोनों बदमाशों के कब्जे से 241 ग्राम व 421 ग्राम पीली धातु के मूंगे, तीन मोबाइल व 7 परिचय पत्र बरामद किये हैं। इसके साथ ही एक बैगनआर कार यूपी 83 एड़ी 4473 बरामद की है। थाना फतेहाबाद पुलिस ने टप्पेबाजों के खिलाफ धारा 420, 467, 468, 471 में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। वहीं गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है। शातिर गैंग का पर्दाफाश करने वाली टीम में थानाध्यक्ष फतेहाबाद प्रवेश कुमार, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार व ज्ञान सिंह शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो