scriptहर तीन मिनट में मिल रहा एक संक्रमित, 48 घंटे में सात मरीजों की मौत | One getting infected every three minutes in Agra UP | Patrika News
आगरा

हर तीन मिनट में मिल रहा एक संक्रमित, 48 घंटे में सात मरीजों की मौत

ताजनगरी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण से हालात भयावह होते जा रहे

आगराApr 19, 2021 / 03:56 pm

Neeraj Patel

Corona

One getting infected every three minutes in Agra UP

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आगरा. यूपी की ताजनगरी में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण से हालात भयावह होते जा रहे हैं। 24 घंटे में चार मरीजों ने दम तोड़ दिया। रविवार को पहली बार रिकार्ड 448 नए मरीज मिले। औसतन एक घंटे में करीब 18 और तीन मिनट पर करीब एक मरीज मिला है। बीते 48 घंटे में सात मरीजों की मौत हुई है। 846 मरीज मिले हैं। जिलाधिकारी प्रभु एन सिंह के मुताबिक जिले में एक्टिव केस 2288 हो गए हैं। 6.86 लाख लोगों की जांच में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 13,528 पहुंच गया है। जिनमें 11,048 मरीज ठीक हो चुके हैं। 192 मरीजों की मौत हो चुकी है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर 81.67 प्रतिशत है।

चारों संक्रमित मृतकों के नाम डेथ ऑडिट रिपोर्ट के बाद सार्वजनिक किए जाएंगे। इनमें अछनेरा निवासी 80 वर्षीय सांस रोगी, लोहामंडी निवासी 82 वर्षीय गुर्दा रोगी महिला, दयालबाग निवासी 48 वर्षीय व्यक्ति, बेलनगंज निवासी 58 वर्षीय टीबी रोगी की संक्रमण की चपेट में आने के बाद उपचार के दौरान एसएन में रविवार को मौत हो गई। शनिवार को तीन मरीजों की जान गई थी और 398 मरीज मिले थे।

इस माह तेजी से बढ़ा संक्रमण का ग्राफ

अप्रैल में संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। डीएम प्रभु एन सिंह ने बताया कि अप्रैल माह में संक्रमण दर 7.26 फीसदी है। यानी प्रत्येक 100 लोगों की जांच में 7 से 8 लोग संक्रमित मिल रहे हैं। जिले की कुल संक्रमण दर 1.97 फीसदी है। इसके अलावा एक अप्रैल को मरीजों के ठीक होने की दर 97.10 फीसदी थी जो रविवार को 81.67 फीसदी रह गई। इसमें 15.43 फीसदी की गिरावट आई है।

Home / Agra / हर तीन मिनट में मिल रहा एक संक्रमित, 48 घंटे में सात मरीजों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो