scriptपत्रिका अभियानः हेल्दी वेंडर-हेल्दी फूड.., आपके स्वास्थ्य से हो रहा इस तरह खिलवाड़, देखें वीडियो | Patrika campaign Healthy Vendor-Healthy Food | Patrika News
आगरा

पत्रिका अभियानः हेल्दी वेंडर-हेल्दी फूड.., आपके स्वास्थ्य से हो रहा इस तरह खिलवाड़, देखें वीडियो

अस्वास्थ्यकर माहौल में चाट पकौड़ी खिलाते हैं और लोग खाते हैं, आसपास कूड़ा पड़ा रहता है।

आगराJan 12, 2018 / 03:11 pm

धीरेंद्र यादव

Healthy Vendor-Healthy Food

Healthy Vendor-Healthy Food

आगरा। भागदौड़ भरी जिंदगी में आज घर का खाना नसीब नहीं हो पा रहा है। ऐसे में भरोसा रहता है स्ट्रीट वेंडर का। चलते फिरते कभी भी इन पर रुके और कुछ भी खा लिया, लेकिन जो खा रहे हैं, क्या वो हैल्दी है। बड़ा सवाल ये भी है, कि ये स्ट्रीट वेंडर जो हमें परोस रहे हैं, क्या वो खाद्य साफ सफाई से बनाया गया है या जहां ये लोग खड़े हैं, वहां साफ सफाई है। आमतौर पर जबाव आएगा ना। पत्रिका द्वारा एक खास अभियान छेड़ा गया है हेल्दी वेंडर-हेल्दी फूड।
साफ सफाई का नहीं है कोई काम
शहर में आप को हर सड़क पर वेंडर खाद्य सामान बेचते हुए मिल जाएंगे। गंदे कपड़े होते हैं, खाद्य सामिग्री पर मक्खियां भिन भिना रहीं होती हैं और ये अपनी ढकले कहीं भी लेकर खड़े हो जाते हैं। ऐसे में जब इनके पास हम कुछ भी सामान खाने पीने का लेते हैं, तो बीमारी होना स्वभाविक है। क्योंकि हम कुछ भी नहीं देखते हैं, बस उस समय जहन में ये होता है, कि थोड़ा ही तो खाना है, फर्क क्या पड़ता है। पत्रिका टीम ने शहर के कुछ ऐसे स्ट्रीट वेंडर को देखा, जहां साफ सफाई पर कोई ध्यान नहीं था।

पत्रिका का ये खास अभियान
पत्रिका आगरा द्वारा खास अभियान शुरू किया गया है, जिससे साफ सुथरे और ड्रेस में रहें वेंडर। सिर पर कैप पहनें, ताकि खाने में बाल आदि न जाएं। वेंडर अस्वास्थ्यकर माहौल में चाट पकौड़ी खिलाते हैं और लोग खाते हैं, आसपास कूड़ा पड़ा रहता है। ये स्ट्रीट वेंडर कहीं भी अपनी ढकले खड़ी कर देते हैं। वहां खाद्य पदार्थ के खाली दोंने, कागज आदि फेंककर आगे बढ़ जाते हैं। वहीं कुछ स्ट्रीट वेंडर को नालों के आस पास पड़ी हुई गंदगी को भी नहीं देखते हैं। ये खुलेआम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।

Home / Agra / पत्रिका अभियानः हेल्दी वेंडर-हेल्दी फूड.., आपके स्वास्थ्य से हो रहा इस तरह खिलवाड़, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो