scriptअब मास्क नहीं लगाया तो नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल | People will not get petrol-diesel without mask | Patrika News
आगरा

अब मास्क नहीं लगाया तो नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

– आगरा पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन ने शहर में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखकर लिया फैसला।
– सभी पेट्रोल पंप पर लगाये गए नोटिस

आगराApr 20, 2020 / 09:42 pm

suchita mishra

अब मास्क नहीं लगाया तो नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

अब मास्क नहीं लगाया तो नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल

आगरा. ज़िले में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ते देख अब आगरा पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन ने बगैर मास्क लगाए किसी भी शख्स को पेट्रोल-डीजल न देने का फैसला किया है। इसके लिए पेट्रोल पम्पों पर नोटिस भी लगा दिए गए हैं।

आगरा पेट्रोल पंप ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजनीश मल्होत्रा का कहना है कि शहर में कोरोना तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है। ऐसे में सभी को सावधानी बरतने की ज़रूरत है। जो लोग मास्क नही लगाते, वे अपना मुंह रूमाल से ढंक सकते हैं। लेकिन बगैर मुंह ढंके जो लोग आएंगे उन्हें किसी कीमत पर पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।

इसके अलावा पेट्रोल पंप पर नकद करने की बजाय डिजिटल भुगतान करने की अपील भी की गई है। साथ ही पेट्रोल पंप कर्मचारियों को पेमेंट लेने के बाद हाथ सेनीटाइज करने के लिए कहा गया है। कर्मचारियों के लिए दोपहिया वाहनों में एक मीटर की दूरी पर खड़े होकर पेट्रोल भरने के निर्देश हैं। साथ ही बिना मास्क के पेट्रोल-डीजल की ज़िद करने वालों की शिकायत करने को कहा गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो