script3 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त करना का मौका, आज हो रहे यहां पर रजिस्ट्रेशन, ये प्रमाणपत्र लाने होंगे साथ | Pradhan Mantri Sram Yogi Mandhan Yojana launch today | Patrika News
आगरा

3 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त करना का मौका, आज हो रहे यहां पर रजिस्ट्रेशन, ये प्रमाणपत्र लाने होंगे साथ

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 55 रुपये प्रतिमाह जमा करने के बाद 3 हजार रुपये मिलेगी पेंशन, हुआ शुभारंभ, जानिये रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया

आगराMar 05, 2019 / 04:23 pm

धीरेंद्र यादव

आगरा। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Pradhan Mantri Shram yogi Mandhan pension Yojana) का शुभारंभ आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे हैं। 3 हजार रुपये की मासिक पेंशन का लाभ असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को मिलने जा रहा है। इस योजना में सभी ऐसे कर्मचारियों को फायदा मिलने वाला है, जो मासिक 15 हजार रुपये से कम कमा रहे हैं।
ये है आयु सीमा
Pradhan Mantri Shram yogi Mandhan Pension Yojana के तहत 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवा महज 55 रुपये मासिक जमा करते हुए 60 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद तीन हजार मासिक पेंशन के हकदार होंगे। वहीं जो व्यक्ति 40 की उम्र में इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें 200 रुपये मासिक देने होंगे।

PMAYM का लाभ कौन कैसे कहां से ले सकता है
असंगठित क्षेत्र के कामगार के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (PMAYM ) का पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कैंप लगाये जाएंगे। प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का लाभ आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, रोजगार सेवक, मनरेगा मजदूर, होमगार्ड, पीआरडी जवान और रसोइया भी उठा सकते हैं, जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये से कम है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण मजदूर संगठन के अध्यक्ष पंडित तुलाराम शर्मा ने बताया कि PMAYM (Pradhan Mantri Shram yogi Mandhan Pension Yojana) के तहत सरकार देश के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को जोड़ना चाहती है, जिसमें ठेल ढकेल, भट्टा, रिक्शा चालक के साथ असंगठित क्षेत्र के सभी श्रमिकों को लाभ मिल सके।
ये डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में पंजीकरण के लिए श्रमिकों के पास आधार कार्ड के साथ ही बचत या बैं खाते की पासबुक होना अनिवार्य है। पंजीकरण कराने जाते समय मोबाइल नंबर भी साथ लेकर जाएं। इसके साथ ही श्रमिकों को सहमति पत्र भी देना होगा, जिसमें यह जानकारी होगी, कि इस योजना से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर चुके हैं और इस योजना का लाभ सभी शर्तो के साथ उठाना चाहते हैं।
यहां हो रहा कार्यक्रम
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना का शुभारम्भ आरबीएस डिग्री कॉलेज, खन्दारी में होने जा रहा है। जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा पूर्वाह्न 11.30 बजे अहमदाबाद (गुजरात) एवं मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार व अन्य द्वारा लखनऊ में किया जा रहा है।
इसी क्रम में समस्त जनपद स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा भी “प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना“ का लोकार्पण एवं शुभारम्भ सांसद, विधायकों द्वारा किया जा रहा है।
इतने श्रमिक लेंगे हिस्सा
जिलाधिकारी ने बताया है कि उक्त योजना का जनपद आगरा में शुभारम्भ आरबीएस डिग्री कॉलेज खन्दारी के ऑडिटोरियम में किया जा रहा है। उन्होंने बताया है कि इस कार्यक्रम में 700 से अधिक मजदूरों के पहुंचने की सम्भावना है। इसके साथ ही ऐसे समस्त कर्मचारियों को भी इस आयोजन में बुलाया गया है, जिनकी मासिक आय 15 हजार रुपये से कम है।

Home / Agra / 3 हजार रुपये की पेंशन प्राप्त करना का मौका, आज हो रहे यहां पर रजिस्ट्रेशन, ये प्रमाणपत्र लाने होंगे साथ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो