scriptPrateek Sharma of Agra will question in Rajasthan Assembly | आगरा के प्रतीक शर्मा रखेंगे राजस्थान विधानसभा में अपना सवाल, मुख्य सचिव ने किया चुनाव | Patrika News

आगरा के प्रतीक शर्मा रखेंगे राजस्थान विधानसभा में अपना सवाल, मुख्य सचिव ने किया चुनाव

locationआगराPublished: Oct 23, 2021 06:34:41 pm

Submitted by:

Hariom Dwivedi

भारत के इतिहास का यह पहला बाल सत्र होगा, इस सत्र में देश भर के बच्चे जुड़ेंगे। बच्चों को यह स्वर्णिम अवसर राजस्थान विधानसभा स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी ने दिया है

prateek_sharma.jpg
आगरा. फ्यूचर सोसायटी द्वारा आयोजित, एलआईसी द्वारा प्रायोजित और आईडीबीआई बैंक द्वारा सह प्रायोजित डिजिटल बाल मेला की प्रतियोगिता बच्चों की सरकार कैसी हो? में आगरा के प्रतीक शर्मा का चुनाव हुआ। गायत्री पब्लिक स्कूल के छात्र प्रतीक 14 नवंबर 2021 को राजस्थान विधानसभा के विशेष बाल सत्र का हिस्सा बनेंगे। यह भारत के इतिहास का पहला बाल सत्र होगा, इस सत्र में देश भर के बच्चे जुड़ेंगे। बच्चों को यह स्वर्णिम अवसर राजस्थान विधानसभा स्पीकर डॉक्टर सीपी जोशी ने दिया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.