scriptप्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के 290 विद्यार्थियों को पुरस्कार, खिले चेहरे | Prelude public school Honored champion students latest news | Patrika News
आगरा

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के 290 विद्यार्थियों को पुरस्कार, खिले चेहरे

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने किया सम्मानित

आगराOct 23, 2019 / 05:02 pm

Bhanu Pratap

Prelude public school

Prelude public school

आगरा। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लक्ष्यीकृत करके गुणवत्ता शिक्षण में रत प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर है। प्रत्येक विद्यार्थी में प्रतिभा होती है। प्रतिभा को निखारने तथा प्रोत्साहन देने के लिए विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका हौसला बढ़ाया जाता है। ऐसा ही अवसर था प्रिल्यूड पब्लिक विद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता, श्याम बंसल, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती याचना चावला तथा शैक्षणिक समन्विका श्रीमती रूपा प्रकाश ने छात्रों को पुरस्कार प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया।
स्वर्ण पदक, रजत पदक

पूर्व प्राथमिक संयोजिका श्रीमती मधु नागराज के नेतृत्व में नर्सरी से कक्षा एक तक के फैंसी ड्रेस, ड्रांइग एवं कलरिंग, इंग्लिश हैण्डराइटिंग प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर अप्सा द्वारा आयोजित फैंसी ड्रेस उपकनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार विजेता अनंदिता सिंह, फैंसी ड्रेस कनिष्ठ वर्ग में प्रथम पुरस्कार विजेता वरादा सिंह, अंग्रेजी एल्योकेशन प्रथम पुरस्कार विजेता सुहानी अरोरा तथा एकल नृत्य वरिष्ठ वर्ग में द्वितीय पुरस्कार विजेता मुस्कान सिंह ने आकर्षक प्रस्तुतियों से सभी की वाह-वाही हासिल की। ब्रेन ओ ब्रेन वंडरकिड 2019 में स्टेट लेवल इंटर स्कूल प्रतियोगिता में विद्यार्थियों में स्वर्ण पदक तथा रजत पदक प्राप्त किए।
Prelude public school
गोवा में धूम

मडगाँव गोवा में आयोजित छठी ऑल इंडिया नेशनल गोवा गोल्ड कप टी-20 क्रिकेट चैपियनशिप में क्रिकेट टीम ने उपविजेता पुरस्कार प्राप्त किया। क्रिकेट टूर्नामेंट के प्रभारी शिक्षक श्री विनय मल्होत्रा थे। मैन ऑफ द सीरीज ट्रॉफी मास्टर कर्ण गुप्ता को प्रदान की गई। क्रिकेट टूर्नामेंट गोवा में भाग लेने वाले खिलाड़ी रहे- गोविंद गुप्ता, हर्ष बंसल, करण गुप्ता, कुशाग्र, लिंकन हलदार, साहिब गुरवानी, साहिल अग्रवाल, जसनूर सिंह, जयवर्धन त्यागी, नम्य गुप्ता, कुशाग्र मित्त्ल, निशांत अग्रवाल, आर्यन गुप्ता।
नेशनल स्कूल जीनियस ओलम्पियाड

नेशनल स्कूल जीनियस ओलम्पियाड 2018-19 में विद्यार्थियों ने स्वर्ण, रजत, कास्यं पदक राष्ट्रीय तथा प्रांतीय स्तर पर प्राप्त किए। ओलम्पियाड प्रभारी श्री प्रियांशु अग्रवाल तथा श्रीमती रूपा प्रकाश विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर गौरवान्वित हुए। सात विद्यार्थियों ने प्रांतीय स्वर्ण, बारह विद्यार्थियों ने प्रांतीय रजत, नौ विद्यार्थियों ने प्रांतीय कांस्य पदक प्राप्त किए। राष्ट्रीय रजत पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी रिमझिम जैन, इंशिता शंकर, मनिष्का व्यास, तथा राधिका वर्मा रहे। राष्ट्रीय कास्यं जसरीन कौर ने हासिल किया।
Prelude public school
स्टेट पूम चैपियनशिप

स्टेट पूम चैपियनशिप में पिया सिंह ने कैडेट- गर्ल्स ग्रुप में गोल्ड मैडल तथा युगल में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित टेक वींस प्रतियोगिता के अंतर्गत टर्नकोट डिबेट में खुशी सिंह ने द्वितीय उपविजेता का पुरस्कार हासिल किया। वेबसाइट/एप डेवलपमेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए देव गर्ग तथा तुषार वासवानी को पुरस्कृत किया गया। माउंट लिट्रा जी स्कूल में आयोजित तृतीय सुपर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में विद्यार्थियों ने रनर-अप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विनय कुशवाह को घोषित किया गया। सेंट एण्ड्रयूज विद्यालय में खेले गए यू. पी. स्टेट चैस टूर्नामेंट (अंडर-19) में मिष्टी गौतम ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
रॉक बैंड प्रतियोगिता

उत्तम ग्रुप ऑफ इस्टीटूयशन्स द्वारा आयोजित अंतर्विद्यालयी रॉक बैंड प्रतियोगिता में विद्यालय के अक्स बैंड में द्वितीय उप विजेता पुरस्कार प्राप्त किया। जिनमें शामिल रहे शुभा त्यागी (जाज ड्रम), राधिका गुप्ता (गायन), मेधा अग्रवाल (गायन), अनहद दास सत्संगी (गायन), स्पर्श जैन (गायन), श्रीयांशी मित्तल (की बोर्ड), सारांश अग्रवाल (गिटार)। संगीत शिक्षक अभिषेक मिश्रा ने विद्यार्थियों के साथ ट्रॉफी प्राप्त करके अपार हर्ष जताया।
Prelude public school
सेंट पीटर्स में प्रतियोगिता

सेंट पीटर्स आगरा में आयोजित प्रतियोगिता के प्रथम चरण में बी-बर्ल्ड जैम सैशन बैंड प्रतियोगिता में भी अक्स बैंड में द्वितीय रनर-अप ट्रॉफी हासिल की। प्रतियोगिता द्वितीय चरण में बी-बर्ल्ड (कॉरपोरेट पायरेट्स) में वंदित खण्डेलवाल ने द्वितीय रनर-अप तथा बी- बर्ल्ड (वॉच द इंक) में तृतीय स्थान हासिल करने वाले – मैत्री पचौरी, कार्तिक गर्ग, अंशिमा अग्रवाल, इशिता शंकर रहे। बी-बल्ड कैप्चराइज प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पुष्पित जिंदल, नंदिनी पोपटानी, विनय पोपटानी तथा सार्थक गुप्ता को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
डिस्ट्रिक्ट जूनियर फुटबॉल चैम्पियनशिप

एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में आयोजित डिस्ट्रिक्ट जूनियर फुटबॉल चैम्पियनशिप आगरा 2019 में छात्रों ने रनर-अप ट्रॉफी जीती। खिलाड़ी रहे- विनय कुशवाह, अक्षित सिंह, नवकार जैन, उत्पल यादव, पृथ्वी परिहार, देवांशु गिंदौलिया, समीर चौहान, उद्भव आइसवाल, पुष्पित जिंदल, देवांश भसीन, आदित्य सेठ, स्पर्श अग्रवाल, शांतनु मित्तल, अस्मित यादव, तुषार छावड़ा।
Prelude public school
डिस्ट्रिक्ट ताई कमांडो चैम्पियनशिप में पुरस्कार प्राप्त करने वाले

कनिष्ठ वर्ग

पुरस्कार विद्यार्थी

रजत पदक अग्रिमा सिंह, अनन्य पुरोहित

कांस्य पदक तनु सिकरवार, वेद राठौर

वरिष्ठ वर्ग

पुरस्कार विद्यार्थी
स्वर्ण पदक अमोल जसूजा

रजत पदक भव्या कटिहार, उज्ज्वल श्रीवास्तव, आयुष शर्मा,

वंश लूथरा, कुशाग्र मित्तल,

कांस्य पदक नरेंद्र सिंह, कार्तिकेय गुप्ता, कृष्ण गोयल।

इंडियन स्पोटर्स टैलेंट सर्च एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्केटिंग प्रतियोगिता (अंडर 17) में देवांश भसीन ने स्वर्ण पदक तथा (अंडर 14) में यश खंडेलवाल ने रजत पदक प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री डिम्पी महेन्द्रु तथा श्रीमती मधु नागराज ने किया। इस अवसर पर अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में 290 विजेताओं को विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने बधाई दी तथा उनके मंगल भविष्य की कामना की। मोना काबरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
pelude_public_school5.jpg
pelude_public_school3.jpg

Home / Agra / प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के 290 विद्यार्थियों को पुरस्कार, खिले चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो