scriptयात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये ट्रेन निरस्त हो गई हैं, इनके मार्ग बदले | Railway canceled trains and route divert latest news in hindi | Patrika News
आगरा

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये ट्रेन निरस्त हो गई हैं, इनके मार्ग बदले

इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग किया जा रहा है। इसके चलते रेलगाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

आगराApr 09, 2019 / 07:37 am

धीरेंद्र यादव

train news

train news

आगरा। इलाहाबाद मण्डल के कानपुर सेंट्रल-टूंडला खण्‍ड के मैथा स्‍टेशन पर यार्ड रीमाडलिंग हेतु प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग किया जा रहा है। इसके चलते रेलगाड़ियों का निरस्तीकरण एवं मार्ग परिवर्तन किया गया है।

दो दिन निरस्त रहेंगी ये ट्रेन
1. गाड़ी सं.64589/64590 कानपुर सेंट्रल-फफूंद मेमू प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 15.05.19 एवं 23.05.19 यानी दो दिन निरस्त रहेगी।
2. गाड़ी सं. 12179/12180 लखनऊ जंक्शन -आगरा फोर्ट इंटरसिटी प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 15.05.19 एवं 23.05.19 यानी दो दिन निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तन
1.गाड़ी सं.13237 पटना-कोटा एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 14.05.19 एवं गाड़ी सं. 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 22.05.19 अपने निर्धारित मार्ग कानपुर सेंट्रल-टूंडला-आगरा कैंट-मथुरा के स्थान पर कानपुर सेंट्रल-कानपुर अनवरगंज-फ़र्रुखाबाद-मथुरा के रास्ते चलेगी।
2. गाड़ी सं.13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस प्रारम्भिक स्टेशन से यात्रा प्रारम्भ करने की तिथि दिनांक 14.05.19 एवं 22.05.19 अपने निर्धारित मार्ग मथुरा-आगरा कैंट-टूंडला-कानपुर सेंट्रल के स्थान पर मथुरा-फ़र्रुखाबाद-कानपुर अनवरगंज-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

Home / Agra / यात्रीगण कृपया ध्यान दें, ये ट्रेन निरस्त हो गई हैं, इनके मार्ग बदले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो