scriptराज बब्बर ने केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साधना को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो | Raj babbar comments on narexnra modi sadhana in kedarnath latest news | Patrika News
आगरा

राज बब्बर ने केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साधना को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा- आखिर चरण का मतदान भाजपा सरकार के लिए आखिरी कील साबित होगा।

आगराMay 19, 2019 / 06:39 pm

धीरेंद्र यादव

Raj babbar

Raj babbar

आगरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राज बब्बर ने आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में मतदान किया। वे फतेहपुर सीकरी से कांग्रेस प्रत्याशी भी हैं। पूरे देश में कांग्रेस के लिए प्रचार किया है। मतदान के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साधना पर चुटकी ली।
झूठ और पाखंड की राजनीति करने वालों में बौखलाहट
चन्द्रबाबू नायडू ने बसपा की अध्यक्ष मायावती से मुलकात की है, अगला प्रधानमंत्री तय करना चाहते हैं, सवाल कहा कि ये प्रक्रिया पहले भी हो चुकी है। विपक्ष के लोग फिर चाहे वह ममता बनर्जी हों, स्टालिन हों, शरद पवार आदि मिले हैं। छद्म राजनीति, झूठ और पाखंड की राजनीति करने वालों में बौखलाहट है। उन्हें जाता हुआ समय लग रहा है। परिणाम यह है कि परेशान से हैं। देश को बेहतर सरकार मिले, इसलिए गैर बीजेपी सरकारों के लोग इकट्ठा हो रहे हैं।
आखिरी चरण का मतदान भाजपा के लिए आखिरी कील
केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साधना पर राज बब्बर ने चुटकी लेते हुए कहा- मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मैं ट्रेंड एक्टर हूं। अब अससास हआ है कि जिस स्कूल में ये पढ़े हैं, उसमें पढ़ लिया होता तो मुझे भी नौटंकी करने की आदत आ गई होती। उन्होंने कहा कि आखिरी चरण का मतदान भाजपा सरकार के लिए आखिरी कील साबित होगी। 23 तारीख को सुबह छह बजे बीजेपी सरकार होगी और शाम को छह बजे के बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार नहीं होगी
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App .

Home / Agra / राज बब्बर ने केदारनाथ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की साधना को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो