scriptरानी सरोज गौरिहार व शांति नागर को मिला कला साधिका सम्मान… | Rani Saroj Gourihar and Shanti Nagar get art honors | Patrika News
आगरा

रानी सरोज गौरिहार व शांति नागर को मिला कला साधिका सम्मान…

संस्कार भारती कला साधिका समिति के समारोह में मची लोकगीतों व मल्हार की धूम।

आगराJul 31, 2019 / 09:46 pm

धीरेंद्र यादव

Rani Saroj

Rani Saroj

आगरा। नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने व उनकी सांस्कृतिक प्रतिभा को पंख लगाने तथा मंच प्रदान करने के उद्देश्य से संस्कार भारती कला साधिका समिति (बल्केश्वर कमला नगर क्षेत्र) द्वारा बुधवार को बल्केश्वर स्थित संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय में लोक गीत-मल्हार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
ये भी पढ़ें – Tripple talaq bill अब मुस्लिम महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं, मिठाई बांटी, आतिशाबाजी की, देखें वीडियो

इन्हें मिले पुरस्कार
सीएफ एंड्रयूज, गणेशराम नागर, गंगा देवी, सेंट एंथनी, रामस्वरूप व केएनएस सहित दस स्कूलों के कक्षा नौ से कक्षा बारह तक के चालीस छात्र-छात्राओं ने ढोलक व हारमोनियम की संगत पर विभिन्न रागों में पारंपरिक लोकगीतों व मल्हारों की ऐसी सुमधुर सुर-सरिता बहाई कि सभागार में उल्लास का सावन बरस पड़ा। हर प्रतिभागी को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार दिया गया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को मोमेंटो भी दिया गया। वरिष्ठ कवि डॉ ब्रिज बिहारी लाल बिरजू तथा ब्रज मोहन पचौरी निर्णायक मंडल में शामिल रहे।
ये भी पढ़ें – ऐसा सीमन जिससे गाय बछड़ा नहीं, सिर्फ बछिया देगी, पूरे प्रदेश में लागू होगी योजना

किया गया सम्मानित
समारोह में स्वतंत्रता सेनानी व वरिष्ठ साहित्यकार रानी सरोज गौरिहार तथा श्रीमती शांति नागर को कला साधिका सम्मान प्रदान किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि व जिलाधिकारी-आगरा की धर्मपत्नी डॉ. हेमलता कुमार, समिति की अध्यक्ष डॉ. मधु भारद्वाज, महामंत्री नूतन अग्रवाल ज्योति, संयोजक रिचा गर्ग, संगठन मंत्री पूजा अग्रवाल, मीडिया प्रभारी गुंजन गुप्ता व मातृशक्ति प्रमुख कल्पना शर्मा के साथ कार्यक्रम संरक्षक मनमोहन चावला व कार्यक्रम अध्यक्ष तथा संस्कार भारती के राष्ट्रीय साहित्य प्रमुख राज बहादुर सिंह राज व राकेश जैन ने उनको नारियल, शॉल, दुपट्टा, फूलमाला व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन नूतन अग्रवाल ‘ज्योति’ ने किया। समारोह में मनिंदर कौर, अंजू दयालानी, संगीता अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, वैशाली अग्रवाल, डॉक्टर नीतू चौधरी व आशा अग्रवाल भी मौजूद रहीं।

Hindi News/ Agra / रानी सरोज गौरिहार व शांति नागर को मिला कला साधिका सम्मान…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो