scriptपौधे लगाएं, मगर देखभाल भी करें | Seva sanstha planted 201 plant at Gandhi Nagar Park | Patrika News
आगरा

पौधे लगाएं, मगर देखभाल भी करें

सेवा आगरा संस्था ने गांधी नगर पार्क में 201 पौधे रोपे, स्थानीय पौधों के साथ फलदार पौधे लगाए

आगराAug 05, 2019 / 07:13 pm

धीरेंद्र यादव

Seva sanstha

Seva sanstha

आगरा। सिर्फ पौधे लगाएं ही नहीं, नकी देखभाल भी करें। सिर्फ पौधे लगाकर भूल जाने से शहर हरा-भरा नहीं हो सकता। यदि शहर की हर संस्था एक पार्क को गोद लेकर उसकी देखभाल का जिम्मा ले तो ताजनगरी फिर से बागीचों को शहर बन सकता है। यह कहना था सेवा आगरा संस्था के संस्थापक अध्यक्ष मुरारीलाल गोयल का। सेवा आगरा द्वारा गांधी नगर पार्क को गोद लिया गया है, जहां आज 201 पौधों का रोपण किया गया।
ये भी पढ़ें – Jammu Kashmir Special Status Article 370 हटाए जाने के बाद जश्न में डूबा देश, देखें वीडियो

Seva sanstha
रोपे फलदार पौधे
सेवा आगरा द्वारा गांधी नगर पार्क में बृज क्षेत्र के स्थानीय पौधों के साथ फलदार पौधे (जामुन, शहतूत, नींबू, अमरूद आदि) भी रोपे गए। जिससे पशु पक्षियों को आसरे के साथ भोजन भी मिल सके। सेवा आगरा के सदस्यों ने इस मौके पर संकल्प लिया कि वह लगाए गए पौधों की नियमित रूप से देखभाल भी करेंगे। शहर की संस्थाएं यदि अपने क्षेत्र के एक पार्क की देखरेख का बीड़ा उठा ले तो शहर हरा-भरा होने के साथ स्वच्छ भी बन जाएगा।
ये भी पढ़ें – पहले तम्बाकू खाते थे महापौर नवीन जैन, जानिए कैसे पाई मुक्ति

ये रहे मौजूद
संस्थापिक सुमन गोयल, तीरथ कुशवाह, रवि परमार, विजय निगम, कृष्णा नन्द शर्मा, राकेश चौहान, सुरेश कंसल, एमपी सिंह, डॉ. प्रवीन कपूर, माहेश्वरी बंधु, प्रदीप खंडेलवाल, नीतू परमार, नीता जिंदल, आशा अग्रवाल, बबिता गोयल, श्वेता राघव, तला पांडे, मीरा कुशवाह, भास्कर सिंह, हरिओम गोयल, केएम सिंघल, चेतन वर्मा, मनोज श्रीवास, विजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

Home / Agra / पौधे लगाएं, मगर देखभाल भी करें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो